TMP : 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन ने न केवल खिलाड़ियों के लिए मंच सजाया है, बल्कि उत्तराखंड की होटल इंडस्ट्री में नई जान फूंक दी है। देहरादून से लेकर पिथौरागढ़ और खटीमा तक, हर कोना ‘हाउसफुल’ हो गया है। खेलों के लिए 12 शहरों में होटलों को आरक्षित कर दिया गया है, जिससे होटल कारोबारियों की आंखों में दीर्घकालिक लाभ की चमक दिखाई दे रही है।
खेलों के साथ ‘होटल’ का खेल:
राष्ट्रीय खेलों में 10,000 से अधिक खिलाड़ी और अधिकारी उत्तराखंड पहुंच रहे हैं। इसके अलावा, खिलाड़ियों के रिश्तेदार और दर्शक भी अपनी ओर से होटल बुक करा रहे हैं। इस बढ़ती मांग ने हल्द्वानी, टनकपुर, टिहरी, और भीमताल जैसे इलाकों के छोटे-बड़े सभी होटल व्यवसायियों के चेहरों पर मुस्कान ला दी है।
कमरों की तात्कालिक मांग:
- देहरादून: 2431 कमरे
- हल्द्वानी: 1221 कमरे
- हरिद्वार: 556 कमरे
- शिवपुरी ऋषिकेश: 402 कमरे
- टनकपुर: 85 कमरे
हर कोना खिलाड़ियों और मेहमानों के स्वागत में तैयार है।
‘होटल इंडस्ट्री के लिए बड़ा मौका’:
हल्द्वानी होटल एवं रेस्टोरेंट एसोसिएशन के अध्यक्ष पंकज जायसवाल ने कहा, “राष्ट्रीय खेल हमारे लिए बड़ा अवसर हैं। मेहमानों को बेहतरीन सेवा देकर हम उत्तराखंड के होटलों की पहचान देशभर में फैला सकते हैं।” वहीं, दून होटल एसोसिएशन के उपाध्यक्ष राजेश भारद्वाज ने इसे होटल इंडस्ट्री के लिए तात्कालिक और दीर्घकालिक लाभ का जरिया बताया।
‘राष्ट्रीय खेलों’ से नई उम्मीदें:
मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा, “राष्ट्रीय खेल न केवल खेलों, बल्कि उत्तराखंड के हर क्षेत्र को आगे बढ़ाने में मदद करेंगे। यह आयोजन हमारा है, और इसे सफल बनाना हर नागरिक की जिम्मेदारी है।”
उत्तराखंड की छवि को मिलेगा नया आयाम:
इंडस्ट्री एसोसिएशन ऑफ उत्तराखंड के अध्यक्ष पंकज गुप्ता का मानना है कि राष्ट्रीय खेलों के आयोजन से होटल इंडस्ट्री को देशभर में पहचान मिलेगी। उन्होंने कहा, “यह मौका इंडस्ट्री से जुड़े हर व्यक्ति के लिए अपनी सेवाओं को बेहतर बनाने और उत्तराखंड को देशभर में प्रमोट करने का है।”
खेल से जुड़े जश्न में होटल इंडस्ट्री का भी अपना ‘गोल’:
राष्ट्रीय खेलों के आयोजन ने उत्तराखंड के पर्यटन और होटल व्यवसाय को नई दिशा दी है। खिलाड़ियों और मेहमानों के स्वागत के लिए तैयार उत्तराखंड अब सिर्फ एक आयोजन स्थल नहीं, बल्कि अपनी अद्वितीय मेहमाननवाजी से हर मेहमान के दिल में खास जगह बनाने की तैयारी में है।