हल्द्वानी : उत्तराखंड 28 जनवरी से 14 फरवरी तक राष्ट्रीय खेलों का मेजबान बनने जा रहा है, और हल्द्वानी इसका प्रमुख केंद्र होगा। 2000 से ज्यादा खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का जलवा दिखाने यहां पहुंचेंगे।
कमिश्नर दीपक रावत का सख्त एक्शन: 20 जनवरी तक हर हाल में पूरे हों काम
कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने हल्द्वानी के मिनी स्टेडियम और गौलापार स्थित अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम का निरीक्षण किया। उन्होंने निर्माण कार्य में देरी पर नाराजगी जताते हुए एजेंसी को 20 जनवरी तक कार्य पूरा करने का अल्टीमेटम दिया। स्विमिंग पूल और बिजली कनेक्टिविटी जैसी तैयारियों पर भी विशेष जोर दिया गया।
हल्द्वानी में सफाई और अतिक्रमण के खिलाफ बिगुल
शहर को राष्ट्रीय खेलों के लिए चमकाने की तैयारी जोरों पर है। नगर आयुक्त ऋचा सिंह के नेतृत्व में मंगल पड़ाव से नरीमन चौराहे तक विशेष सफाई अभियान चलाया गया। दुकानों के बाहर अतिक्रमण करने वालों को चेतावनी के साथ चालान थमाए गए। नगर आयुक्त ने कहा, “शहर की स्वच्छता हर नागरिक की जिम्मेदारी है।”
हल्द्वानी में खेलों का जलवा: खिलाड़ियों के स्वागत की तैयारी जोरों पर
2000 से अधिक मेहमान खिलाड़ी हल्द्वानी में खेलों के आयोजन में भाग लेंगे। अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में स्विमिंग सहित अन्य खेल होंगे, जो हल्द्वानी को खेलों के नक्शे पर चमकाएंगे।
28 जनवरी को होगा आगाज, 14 फरवरी तक गूंजेगी खेलों की शान
हल्द्वानी का उत्साह चरम पर है। स्टेडियम से लेकर सड़कों तक, हर कोना खेलों के रंग में रंगा जा रहा है। क्या आप भी इस आयोजन का हिस्सा बनने को तैयार हैं?