पिथौरागढ़ में सीएम धामी का कांग्रेस पर तीखा वार: “लैंड जिहाद से लेकर तुष्टिकरण तक, अब कुचक्र नहीं चलेगा!”

 

 

पिथौरागढ़ : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने पिथौरागढ़ पहुंचकर बीजेपी मेयर प्रत्याशी कल्पना देवलाल के लिए वोट अपील करते हुए कांग्रेस पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने कहा, “कांग्रेस ने उत्तराखंड को लैंड जिहादियों का गढ़ बना दिया और तुष्टिकरण की राजनीति से प्रदेश का अहित किया है। कांग्रेस भगवान राम को काल्पनिक बताती है और सनातन धर्म का उपहास उड़ाती है। अब यह कुचक्र नहीं चलेगा।”

यूसीसी और सख्त भू-कानून से प्रदेश को नई दिशा देने की बात
सीएम धामी ने अपनी सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए कहा कि समान नागरिक संहिता (यूसीसी) की शुरुआत उत्तराखंड से हुई है, जो भविष्य में पूरे देश को लाभ पहुंचाएगी। साथ ही, जल्द ही सख्त भू-कानून लाने की बात कही। उन्होंने कहा, “राज्य के मूल स्वरूप से खिलवाड़ बर्दाश्त नहीं किया जाएगा।”

“थूक जिहाद जैसी मानसिकता पर कसी नकेल”
मुख्यमंत्री ने कहा कि उनकी सरकार ने थूक जिहाद जैसी घृणित मानसिकता के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की है। उन्होंने उत्तराखंड को स्वच्छ और विकसित पर्यटन स्थल बनाने की दिशा में काम करने की बात कही।

पिथौरागढ़ की जनता से विशेष अपील
सीएम धामी ने पिथौरागढ़ नगर निगम की जनता से बीजेपी की मेयर प्रत्याशी कल्पना देवलाल और पार्टी के पार्षद उम्मीदवारों को भारी मतों से जिताने की अपील की। उन्होंने कहा, “बीजेपी की जीत प्रदेश के विकास और स्वच्छ प्रशासन की जीत होगी।”

कांग्रेस पर कटाक्ष: “भ्रष्टाचार और विभाजनकारी राजनीति के लिए जिम्मेदार”
सीएम ने कांग्रेस को भ्रष्टाचार को बढ़ावा देने और राज्य को वोटबैंक की राजनीति में झोंकने का दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की विभाजनकारी राजनीति का अब प्रदेश में कोई स्थान नहीं है।

पिथौरागढ़ में बीजेपी का पलड़ा भारी करने की तैयारी
सीएम धामी की यह जनसभा पिथौरागढ़ में बीजेपी के समर्थन को और मजबूत करने का प्रयास है। क्या जनता इस अपील को स्वीकार करेगी? 28 जनवरी को इसका फैसला होगा!

(Visited 970 times, 508 visits today)