खादी ग्रामोद्योग आयोग और SGRR विश्वविद्यालय ने छात्रों को सिखाया स्वरोजगार का मंत्र”

 

 

देहरादून: उद्यमिता विकास और आत्मनिर्भर भारत की परिकल्पना को साकार करने की दिशा में खादी और ग्रामोद्योग आयोग (KVIC) और श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (SGRR) ने मिलकर एक पांच दिवसीय कार्यशाला का आयोजन किया, जिसका शुक्रवार को समापन हुआ। यह कार्यशाला SGRR विश्वविद्यालय के पथरीबाग कैंपस में आयोजित की गई, जहां छात्रों को स्वरोजगार और आत्मनिर्भरता के गुर सिखाए गए।

खादी और ग्रामोद्योग आयोग के विशेषज्ञ ट्रेनरों ने कार्यशाला में छात्रों को प्रशिक्षण दिया, ताकि वे न केवल रोजगार की तलाश करें, बल्कि अपने खुद के उद्यम स्थापित कर सकें। इस मौके पर विश्वविद्यालय की डीन, प्रो. गीता रावत ने कहा, “ऐसे प्रशिक्षण कार्यक्रम छात्रों को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम हैं।” उन्होंने यह भी बताया कि विश्वविद्यालय छात्रों को स्वरोजगार की दिशा में प्रेरित करने के लिए लगातार प्रयास करता रहेगा।

कार्यशाला के समन्वयक, प्रो. पूजा जैन और डॉ. मनबीर सिंह ने बताया कि खादी ग्रामोद्योग आयोग और विश्वविद्यालय के बीच एक एमओयू (समझौता ज्ञापन) साइन होने की दिशा में बातचीत चल रही है, जिसका उद्देश्य छात्रों को कौशल विकास के माध्यम से आत्मनिर्भर बनाना है। इससे छात्र रोजगार के अवसर तलाशने की बजाय खुद के व्यवसाय शुरू करने की ओर बढ़ सकेंगे। कार्यशाला में कई प्रोफेसरों और छात्रों ने भाग लिया और इस पहल को एक सफल और प्रेरणादायक कदम माना।

 
 
(Visited 2,057 times, 1 visits today)