उत्तराखंड DGP नियुक्ति में बड़ा मोड़: अभिनव कुमार का नाम UPSC पैनल से बाहर

 

 

देहरादून: उत्तराखंड में नए DGP की नियुक्ति को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है—कार्यवाहक DGP अभिनव कुमार का नाम UPSC के पैनल से बाहर हो गया है। गृह सचिव शैलेश बगौली ने इसकी पुष्टि की है। अभिनव कुमार, जिन्हें धामी सरकार ने कार्यवाहक पुलिस महानिदेशक की जिम्मेदारी सौंपी थी, का नाम राज्य की ओर से भेजे गए सीनियर 7 IPS अधिकारियों की सूची में शामिल था। लेकिन, यूपीएससी ने उन्हें पैनल में जगह देने से इनकार कर दिया।

उत्तर प्रदेश कैडर बनी रुकावट

UPSC की दिल्ली में हुई बैठक में उत्तराखंड की मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने भी भाग लिया, जहां अभिनव कुमार के नाम पर चर्चा हुई। लेकिन उत्तर प्रदेश कैडर से होने के कारण यूपीएससी ने उनके नाम को मंजूरी नहीं दी। अब राज्य को तीन अन्य सीनियर IPS—दीपम सेठ, पीवीके प्रसाद, और अमित सिन्हा—में से किसी एक को नया DGP चुनना होगा।

डीजीपी की रेस में तीन अधिकारी

दीपम सेठ फिलहाल केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर हैं, पीवीके प्रसाद राज्य में ADG के रूप में कार्यरत हैं, और अमित सिन्हा विशेष प्रमुख सचिव (खेल) के रूप में सेवाएं दे रहे हैं। धामी सरकार अब यूपीएससी द्वारा भेजे गए इन तीन नामों में से अंतिम चयन करेगी।

अभिनव कुमार के कैडर विवाद पर रोक

अभिनव कुमार का उत्तर प्रदेश कैडर का हिस्सा होना उनकी DGP पद की दावेदारी में सबसे बड़ी रुकावट साबित हुआ। हालांकि, हाई कोर्ट ने उनके कैडर आवंटन से जुड़ी याचिका पर फिलहाल उत्तराखंड में ही काम करने की अनुमति दी है।

 
(Visited 1,853 times, 1 visits today)