TMP : देहरादून के सर्वे चौक स्थित आईआरडीटी सभागार में शनिवार को आयोजित उत्तरांचल प्रेस क्लब की नई कार्यकारिणी के शपथ ग्रहण समारोह में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शिरकत की। इस मौके पर उन्होंने पत्रकारों के योगदान को सराहते हुए उन्हें लोकतंत्र का चौथा स्तंभ बताया और उनके हितों के लिए कई महत्वपूर्ण घोषणाएं कीं।
पत्रकारों के लिए बड़े कदम: बीमा योजना और कल्याण कोष का विस्तार
मुख्यमंत्री धामी ने मीडिया कर्मियों को उनके कार्य में सहयोग प्रदान करने की प्रतिबद्धता जताई। उन्होंने कहा:
- पत्रकार कल्याण कोष के कॉर्पस फंड में वृद्धि की गई है।
- पत्रकारों के लिए समूह बीमा योजना शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं।
- दूरदराज से आने वाले पत्रकारों को ठहरने और कामकाज की बेहतर सुविधाएं उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी।
मीडिया की ऐतिहासिक भूमिका की सराहना
मुख्यमंत्री ने कहा कि मीडिया ने स्वतंत्रता संग्राम से लेकर उत्तराखंड राज्य आंदोलन तक हर दौर में समाज की आवाज बनने का काम किया है। उन्होंने उत्तरांचल प्रेस क्लब द्वारा किए जा रहे सामाजिक और जन जागरूकता कार्यों की प्रशंसा की और कहा कि मीडिया लोक कल्याणकारी योजनाओं के प्रचार-प्रसार में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहा है।
उत्तराखंड के विकास में मीडिया की भागीदारी
सीएम धामी ने कहा कि राज्य के विकास में हर व्यक्ति का सहयोग जरूरी है। उन्होंने राज्य सरकार की उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए बताया:
- नीति आयोग के सतत विकास लक्ष्यों की प्राप्ति में उत्तराखंड देश में प्रथम स्थान पर है।
- राज्य की बेरोजगारी दर 4.4% तक कम करने में सफलता मिली है।
- शीतकालीन चारधाम यात्रा शुरू कर पर्यटन और स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जा रहा है।
- समान नागरिक संहिता और बेहतर भू-कानून लागू करने की दिशा में तेजी से काम किया जा रहा है।
प्रवासी सम्मेलन: जड़ों से जुड़ने की पहल
मुख्यमंत्री ने घोषणा की कि 12 जनवरी को उत्तराखंड प्रवासी सम्मेलन आयोजित किया जाएगा। इसका उद्देश्य प्रवासी उत्तराखंडियों को अपनी मूल जड़ों से जोड़ना और राज्य के विकास में उनके योगदान को बढ़ावा देना है।
दिवंगत पत्रकार को श्रद्धांजलि
इस अवसर पर दिवंगत पत्रकार गिरीश भंडारी को श्रद्धांजलि देते हुए 2 मिनट का मौन रखा गया।
समारोह में विशेष उपस्थिति
इस कार्यक्रम में उत्तरांचल प्रेस क्लब के अध्यक्ष भूपेंद्र कंडारी ने पत्रकारों के कल्याण के लिए सरकार के कदमों की सराहना की। साथ ही, संस्थापक सदस्य डॉ. देवेंद्र भसीन, महानिदेशक सूचना बंशीधर तिवारी, महामंत्री सुरेंद्र डसीला, उपाध्यक्ष अभिषेक कुमार मिश्रा, और अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी व मीडियाकर्मी उपस्थित रहे।
मीडिया और सरकार के साझे प्रयास से विकास की नई राह
मुख्यमंत्री ने अंत में कहा, “मीडिया और सरकार का संबंध समाज की बेहतरी के लिए होना चाहिए। हमारा प्रयास है कि उत्तराखंड के हर व्यक्ति तक विकास और योजनाओं का लाभ पहुंचे।”