भूकानून पर अहम बैठक: उत्तराखंड सरकार का बड़ा कदम, गैरसैंण से सख्त कानून की तैयारी

 

 

देहरादून: उत्तराखंड में लंबे समय से भूकानून लागू करने की मांग जोर पकड़ती रही है। इस दिशा में बड़ा कदम उठाते हुए मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने आगामी विधानसभा बजट सत्र में भूकानून लाने की घोषणा की है। इसी के तहत आज, 13 नवंबर को भराड़ीसैंण में मुख्यमंत्री की अध्यक्षता में महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की जा रही है।

बैठक में मुख्य सचिव राधा रतूड़ी, अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन, पूर्व मुख्य सचिव इंदु कुमार पांडेय और पूर्व डीजीपी अनिल रतूड़ी सहित अन्य प्रमुख अधिकारी उपस्थित रहेंगे। इस बैठक को बेहद महत्वपूर्ण माना जा रहा है क्योंकि इससे प्रदेश सरकार, हिमाचल प्रदेश की तर्ज पर सख्त भूकानून लागू करने का संकेत दे रही है।

प्रदेश में भूमि के दुरुपयोग और अनियमितताओं की बढ़ती शिकायतों को देखते हुए, धामी सरकार ने जमीन की खरीद-फरोख्त के नियमों की समीक्षा की पहल की है। सरकार द्वारा नियमों का उल्लंघन कर खरीदी गई जमीनों को राज्य सरकार के अधीन करने की योजना पर भी काम चल रहा है। पूर्व नौकरशाहों की सलाह के साथ, सरकार सख्त भूकानून की दिशा में एक ठोस कदम उठा रही है।

ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण में दोपहर 12:30 बजे शुरू होने वाली इस बैठक से राज्य के भविष्य को लेकर महत्वपूर्ण संदेश दिए जाने की उम्मीद है। मुख्यमंत्री धामी पहले ही यह स्पष्ट कर चुके हैं कि सरकार जन भावनाओं और राज्यहित को सर्वोपरि रखते हुए निर्णय लेगी।

 

(Visited 9,105 times, 1 visits today)