IAS प्रशांत आर्या को युवा कल्याण की नई जिम्मेदारी, कई अहम विभागों का संभालेंगे कार्यभार”

 

 

देहरादून: उत्तराखंड शासन ने शुक्रवार को एक बड़ा प्रशासनिक फेरबदल करते हुए युवा कल्याण विभाग के निदेशक पद पर बदलाव का आदेश जारी किया। इस नए आदेश के तहत IAS अधिकारी प्रशांत कुमार आर्या को युवा कल्याण विभाग की बागडोर सौंपी गई है। इससे पहले इस पद की जिम्मेदारी IRS अधिकारी जितेंद्र कुमार सोनकर के पास थी, जो अब इस पद से हटाए गए हैं।

नए निदेशक प्रशांत आर्या: अनुभव और जिम्मेदारियों का मिला विस्तार

प्रशांत आर्या पहले से ही कई अहम विभागों की जिम्मेदारियां संभाल रहे हैं, जिसमें महिला एवं बाल विकास, खेल, और समेकित बाल विकास परियोजना जैसे प्रमुख विभाग शामिल हैं। इसके साथ ही वे गढ़वाल मंडल विकास निगम के प्रबंध निदेशक पद पर भी कार्यरत हैं। ऐसे में युवा कल्याण विभाग की जिम्मेदारी मिलने के बाद प्रशांत आर्या का प्रशासनिक कद और बढ़ गया है।

IRS जितेंद्र सोनकर का हटना: सरकार की नई दिशा

इस बदलाव में IRS अधिकारी जितेंद्र कुमार सोनकर को युवा कल्याण निदेशक पद से हटाया गया है, जो अभी तक इस पद के साथ-साथ अपर सचिव के तौर पर भी अपनी सेवाएं दे रहे थे। सोनकर का हटना इस बात का संकेत है कि सरकार युवा कल्याण विभाग के लिए नई ऊर्जा और नेतृत्व की जरूरत महसूस कर रही है, जिसे प्रशांत आर्या के रूप में पूरा किया जा रहा है।

सरकार का प्रशांत आर्या पर भरोसा: कई जिम्मेदारियों का भार

IAS प्रशांत आर्या को पहले से ही कई महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी मिली हुई है, और युवा कल्याण विभाग की नई जिम्मेदारी उनके कौशल और प्रशासनिक क्षमता का प्रमाण है। उनकी अगुवाई में युवा कल्याण विभाग से भी नए और बेहतर परिणाम की उम्मीद की जा रही है।

प्रशासनिक स्तर पर बड़ा फेरबदल

इस बदलाव के साथ उत्तराखंड सरकार ने यह संदेश दिया है कि युवा और विकास से जुड़े विभागों के लिए वह अनुभवी और काबिल अधिकारियों को आगे लाना चाहती है। प्रशांत आर्या के पास अब एक साथ कई विभागों का भार है, और उनके नेतृत्व में युवा कल्याण विभाग से भी नई दिशा और योजनाओं की उम्मीद की जा रही है।

(Visited 7,223 times, 1 visits today)