इजरायल में दोहरा आतंकी हमला: जाफा में अंधाधुंध फायरिंग में 8 की मौत, ईरान ने भी दागी मिसाइलें

 

 

इजरायल फिलहाल आतंकवादी हमलों के दोहरे मोर्चे का सामना कर रहा है। एक ओर, देश हमास और हिज़बुल्लाह के खिलाफ हमला कर रहा है, तो दूसरी ओर, राजधानी तेल अवीव के पास जाफा में मंगलवार रात एक घातक आतंकी हमला हो गया। अज्ञात हमलावरों ने लाइट रेल स्टेशन पर अंधाधुंध गोलियां चलाईं, जिसमें टाइम्स ऑफ इजरायल की रिपोर्ट के अनुसार 8 लोगों की मौत हो गई। हालांकि, Reuters के अनुसार मरने वालों की संख्या 4 बताई गई है, और 7 अन्य घायल हैं, जिनमें से कई की हालत गंभीर है।

लाइट रेल स्टेशन बना आतंक का केंद्र

जाफा में यह हमला शाम को उस समय हुआ जब लोग लाइट रेल स्टेशन पर इकट्ठा हो रहे थे। टीवी फुटेज में साफ देखा जा सकता है कि दो हमलावर ऑटोमैटिक राइफल्स से यात्रियों पर गोलियों की बौछार कर रहे थे। इजरायली MDA एंबुलेंस सेवा को शाम 7:01 बजे गोलियों की आवाज सुनाई दी, जिसके तुरंत बाद मेडिकल टीम घटनास्थल पर पहुंच गई। घायलों का इलाज मौके पर ही किया गया, लेकिन कई लोग बेहोशी की हालत में पाए गए।

इजरायली डिफेंस फोर्स का त्वरित जवाब

इजरायली पुलिस और डिफेंस फोर्स ने तत्काल कार्रवाई करते हुए दोनों आतंकियों को मार गिराने का दावा किया है। हालांकि, अभी तक उनकी पहचान उजागर नहीं की जा सकी है, और यह भी स्पष्ट नहीं है कि इस हमले के पीछे हमास या हिज़बुल्लाह का हाथ है। इजरायली अधिकारियों का कहना है कि स्थिति अब नियंत्रण में है, और मृतकों के परिवारों को इसकी सूचना दे दी गई है।

भारत ने जारी की सुरक्षा एडवाइजरी

इस हमले के बाद इजरायल स्थित भारतीय दूतावास ने भारतीय नागरिकों के लिए सुरक्षा एडवाइजरी जारी की है। इसमें भारतीय नागरिकों को सुरक्षित स्थानों पर रहने और अनावश्यक रूप से बाहर न निकलने की सलाह दी गई है। दूतावास ने सभी से सतर्क रहने की अपील की है।

https://x.com/ANI/status/1841153442368377019

ईरान का भी बड़ा हमला: 100 से अधिक मिसाइलें दागीं

इजरायल पर केवल आतंकी हमला ही नहीं हुआ, बल्कि इसके साथ ही ईरान ने भी इजरायल पर बड़ी मिसाइल बौछार कर दी है। जब इजरायली सेना ने लेबनान में हिज़बुल्लाह आतंकियों के खिलाफ जमीनी हमला किया, तो जवाबी कार्रवाई में ईरान ने 100 से ज्यादा बैलेस्टिक मिसाइलें दागीं। इनमें से कुछ मिसाइलें इजरायल के आयरन डोम डिफेंस सिस्टम को चकमा देते हुए तेल अवीव तक पहुंच गईं। इससे पहले दिन में अमेरिका ने इजरायल को इस संभावित हमले को लेकर अलर्ट किया था, लेकिन हमले की तीव्रता ने इजरायल की सुरक्षा चुनौतियों को और बढ़ा दिया है।

हमलों की वीडियो फुटेज वायरल, जनता में खौफ

इस हमले की वीडियो फुटेज सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है, जिसमें गोलियों की आवाज और हमलावरों की बर्बरता साफ देखी जा सकती है। इन हमलों ने इजरायल में एक बार फिर से आतंक का साया फैला दिया है और सुरक्षा एजेंसियां स्थिति पर कड़ी नजर रख रही हैं।

(Visited 1,877 times, 1 visits today)