उत्तराखंड सहकारिता मंत्री डॉ. धन सिंह रावत ने सहकारिता विभाग की समीक्षा बैठक की इस दौरान उन्होंने सहकारिता के चुनाव अधिकारियों को समय पर कराने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि 30 नवंबर तक सहकारी सदस्यता अभियान को पूरा किया जाए और इसके तहत दो लाख नए सदस्य बनाए जाएं। मीडिया को जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सहकारी समितियों के चुनाव समय पर होंगे। सभी 670 समिति को चुनाव योग्य बनाने को सदस्य अभियान जारी रखा गया है। अभी 12 लाख सहकारी समिति के सदस्य हैं। नए सदस्य 77 हजार ही बने हैं।
यह भी पढ़ें – ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी पर सीएम धामी सख्त, दिए ये निर्देश
उन्होंने कहा कि सदस्य अभियान 30 नवंबर तक जारी रखा जाएगा। यही नहीं उन्होंने जानकारी देते हुए बताया कि फरवरी में हरिद्वार में सहकारिता का चिंतन शिविर होगा। इसमें भविष्य के लिए योजनाएं और नीतियां बनाई जाएंगी। ताकि किसानों की आमदनी सहकारिता के जरिए दोगुनी हो सके।