ज्वेलर्स की दुकान में हुई चोरी पर सीएम धामी सख्त, दिए ये निर्देश

देहरादून में रिलायंस ज्वेलर्स के यहां हुई डकैती मामले पर सीएम पुष्कर धामी काफी सख्त हैं। उन्होंने डीजीपी अशोक कुमार और एसएसपी अजय सिंह को तलब किया। बता दें कि सीएम पुष्कर सिंह धामी ने केंद्रीय गृह मंत्री के दून से रवाना होने के बाद कानून व्यवस्था की समीक्षा की। साथ ही, जल्द इस मामले का खुलासे के निर्देश भी दिए। सीएम ने कहा कि डकैती में जिनका भी हाथ है, उन्हें जल्द पकड़ा जाए। कानून व्यवस्था में किसी भी तरह की कोताही सहन नहीं होगी। सीएम धामी ने कहा कि राज्य शांति प्रिय प्रदेश है और कानून व्यवस्था को किसी दशा में बिगड़ने नहीं दिया जाएगा। सीएम ने इस बात पर भी नाराजगी जताई कि आखिर शहर के बीचोंबीच वारदात कैसे हो गई। उन्होंने पूछा कि आखिर इसके लिए कौन जिम्मेदार है और पुलिसिंग में कहां कमी रही? सीएम ने यह भी कहा कि भविष्य में इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति न हो, यह सुनिश्चित किया जाए।

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में धूमधाम से मनाई जा रही छोटी दीपावली

(Visited 436 times, 1 visits today)