“मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का यूएई दौरा सफल, निवेशकों ने किए 15,475 करोड़ों के एमओयू साइन”

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी यूएई के दौरे से भारत वापस लौट गए हैं दिल्ली पहुंचे मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रेसकॉन्फ्रेंस कर कहा कि उनका यह दौरा काफी सफल रहा है….यूएई में कुल 15 हजार 475 करोड के एमओयू साईन हुए हैं| निवेशकों में काफी उत्साह है| अबतक संयुक्त अरब अमीरात, ब्रिटेन और दिल्ली में कुल मिलाकर चौवन हजार पांच सौ पचास करोड़ के इन्वेस्टमेंट एमओयू साइन किए जा चुके हैं। सीएम ने बताया कि यूएई में 15475 करोड, ब्रिटेन में 12500 करोड़, जबकि दिल्ली में आयोजित दो अलग-अलग कार्यक्रमों में 26,575 करोड़ के एमओयू किये जा चुके हैं। मुख्यमंत्री ने कहा कि राज्य सरकार का प्रयास है कि दिसम्बर माह में देहरादून में प्रस्तावित इन्वेस्टर्स समिट तक अभी तक हुए सभी करारों को धरातल पर उतारने का कार्य हो। उन्होंने कहा कि विभिन्न बैठकों में जो भी सुझाव प्राप्त हो रहे हैं, उन सुझावों पर भी अमल किया जायेगा। यही नहीं उन्होंने कहा कि जो भी करार हुए हैं और प्रस्ताव आये हैं, राज्य के लिए कौन से उपयोगी हैं और भविष्य में फायदेमंद हो सकते हैं, उनका पूरा आंकलन कर आगे कार्य किए जायेंगे।

यह भी पढ़ें – “केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर प्रहार करते हुए कहा -वह अपनी पार्टी के राजनीतिक आका हैं”

 

(Visited 907 times, 1 visits today)