पांडवसेरा के सभी 7 पर्यटकों को रेसक्यू कर गौचर हैलीपेड लाया गया है। फिलहाल सभी को आईटीबीपी के यूनिट हॉस्पिटल मे एड्मिट किया गया है।
ITBP के हवाले से कहा गया है कि आज सुबह 6:30 पर डिस्ट्रिक्ट डिसास्टर ऑफिस (DDMO) से नन्दन राजवार के द्वारा सूचना मिलने पर ITBP ने एंबुलेंस के साथ अपनी मेडिकल टीम को गौचर हैलीपेड रवाना किया। और जो भी घायल थे उन्हे ITBP यूनिट हॉस्पिटल पहुंचाया गया।
रेसक्यू किए गए सभी 7 पर्यटकों को डीहाइड्रेसन की शिकायत थी। एक पर्यटक को कोल्ड इंज्यूरी थी। सभी का इलाज अभी चल रहा है।
सभी पर्यटक सुरक्षित और खतरे से बाहर हैं।
रुद्रप्रयाग के पांडव सेरा में फंसे सात ट्रेकर्स को सफलतापूर्वक बचा लिया गया है। गौचर के आईटीबीपी अस्पताल में सभी का स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है। pic.twitter.com/urkVhQijTX
— Akashvani News Uttarakhand 🇮🇳 (@airnews_ddn) May 30, 2022