तीन दिन से रुद्रप्रयाग के पांडवसेरा ट्रैक से लापता पर्यटकों को SDRF की टीम ने ढूंढ निकाला

ANI के मुताबिक रुद्रप्रयाग के पांडवसेरा ट्रैक से लापता पर्यटकों को एसडीआरएफ़ की  हाई एटीट्यूट रेस्क्यू टीम ने मदमहेश्वर के पास से  ढूंढ निकाला है। सभी पर्यटकों को एयर फोर्स के सरसावा यूनिट के चौपर की मदद से रेसक्यू कर लिया गया है।

अभी तक प्राप्त सूचना के मुताबिक सभी पर्यटक सुरक्षित हैं।

बता दे की तीन दिन पहले सूचना आई थी कि रुद्रप्रयाग के पांडवसेरा ट्रैक से 7 पर्यटक लापता हो गाय है। जिन्हे ढूंढने के लिए उत्तराखंड एसडीआरएफ़ की हाई एटीट्यूट रेस्क्यू टीम सर्च ऑपरेशन शुरू किया था।

अपडेट के लिए फॉलो करे https://themountainpeople.com/

(Visited 54 times, 1 visits today)

One thought on “तीन दिन से रुद्रप्रयाग के पांडवसेरा ट्रैक से लापता पर्यटकों को SDRF की टीम ने ढूंढ निकाला

Comments are closed.