शाम करीब 4 बजे लद्दाख के तुरतुक सेक्टर में सेना का एक वाहन श्योक नदी मे गिरने से दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
भारतीय सेना के 7 जवान शहीद।
घायल 19 जवानों को एयरलिफ्ट करके चंडी मंदिर कमांड अस्पताल पहुंचाया गया।
सूचना के अनुसार आज शाम सेना का एक वाहन लद्दाख के तुरतुक सैक्टर मे दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमे सेना के 7 जवान शहीद हो गए। दुर्घटना उस वक़्त हुई जब सेना का वाहन 26 जवानो को लेकर परतापुर से फोरवर्ड सब सैक्टर हानिफ, तुरतुक जा रहा था।
भारतीय सेना के अनुसार वाहन रास्ते से फिसलकर श्योक नदी मे जा गिरा था। जिससे मौके पर ही 7 जवान शहीद हो गए और 19 घायल जवान गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलो को एअरफोर्स की मदद से एरलिफ्ट कर चंडीमंदिर कमांड पहुचाया गया है। जंहा से उन्हे पंचकुला कमाण्ड हॉस्पिटल ले जाया गया है।
दुर्घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह , रक्षामंत्री राजनाथ सिंह, मुख्यमंत्री योगी और मुख्यमंत्री धामी ने भी शोक जताया है।