जीएमवीएन के चारधाम टूर पैकेज में बढ़ोतरी होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोरोना के चलते गढ़वाल मंडल विकास निगम ने विगत 2 सालों से चारधाम यात्रा टूर पैकेज के किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। जीएमवीएन ने अपनी वेबसाइट पर नयी रेट लिस्ट अपलोड कर दी है जो अप्रैल माह की पहली तारीख से लागू होगी। अब ऋषिकेश, बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री के दस दिन के पैकेज का रेट प्रति सीट 24,335 रुपये से बढ़ाकर 27,400 हो गया है । वहीं 12 सीटर नॉन एसी टैम्पो ट्रैवलर का प्रति सीट रेट 24,960 से बढ़ाकर 27,650 रुपये हो गया है।
प्रबंध निदेशक, गढ़वाल मंडल विकास निगम स्वाति भदौरिया ने जानकारी देते हुए कहा कि जीएमवीएन ने अपने ज्यादातर आवास गृहों में कमरों का किराया कम किया है। कुछ ही टीआरएच ऐसे हैं जिनके कराये में वृद्धि हुई है। जो नाममात्र की है। पिछले दो सालों से टूर पैकेज के रेट नहीं बढ़े थे। इस दौरान डीजल काफी महंगा हो चुका है जिसको देखते हुए टूर पैकेज की दरों में इजा़फा किया गया है। नयी दरे एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी।
जीएमवीएन ने जारी की, चारधाम यात्रा टूर पैकेज की नयी लिस्ट
राष्ट्रीय खेलों ने उत्तराखंड की होटल इंडस्ट्री में भरी जान, हर शहर में 'हाउसफुल' का माहौल!
मोटा अनाज के वैश्विक मानकों के विकास पर सराहा गया भारत का प्रस्ताव
नवरात्र में कुट्टू का आटा बना जहर! देहरादून में 100 से ज्यादा लोग बीमार, सप्लायर पर FIR, गोदाम सील
सीएम आवास पर सांस्कृतिक होली: रंगों, सुरों और परंपराओं का संगम
मुख्यमंत्री ने यातायात के नियमों का उल्लंघन करने वालों पर नियमानुसार सख्त कारवाई करने के दिए निर्देश...
(Visited 118 times, 1 visits today)