जीएमवीएन के चारधाम टूर पैकेज में बढ़ोतरी होने से यात्रियों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। कोरोना के चलते गढ़वाल मंडल विकास निगम ने विगत 2 सालों से चारधाम यात्रा टूर पैकेज के किराये में कोई बढ़ोतरी नहीं हुई थी। जीएमवीएन ने अपनी वेबसाइट पर नयी रेट लिस्ट अपलोड कर दी है जो अप्रैल माह की पहली तारीख से लागू होगी। अब ऋषिकेश, बदरीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमनोत्री के दस दिन के पैकेज का रेट प्रति सीट 24,335 रुपये से बढ़ाकर 27,400 हो गया है । वहीं 12 सीटर नॉन एसी टैम्पो ट्रैवलर का प्रति सीट रेट 24,960 से बढ़ाकर 27,650 रुपये हो गया है।
प्रबंध निदेशक, गढ़वाल मंडल विकास निगम स्वाति भदौरिया ने जानकारी देते हुए कहा कि जीएमवीएन ने अपने ज्यादातर आवास गृहों में कमरों का किराया कम किया है। कुछ ही टीआरएच ऐसे हैं जिनके कराये में वृद्धि हुई है। जो नाममात्र की है। पिछले दो सालों से टूर पैकेज के रेट नहीं बढ़े थे। इस दौरान डीजल काफी महंगा हो चुका है जिसको देखते हुए टूर पैकेज की दरों में इजा़फा किया गया है। नयी दरे एक अप्रैल से लागू हो जाएंगी।
जीएमवीएन ने जारी की, चारधाम यात्रा टूर पैकेज की नयी लिस्ट
गर्भवती महिलाओं के लिए शुरू होगा विशेष अभियान: असंगठित क्षेत्र में 100% पंजीकरण का लक्ष्य
उत्तराखंड में सीजन की पहली बर्फबारी: बदरी-केदार ने ओढ़ी बर्फ की चादर, किसानों और पर्यटकों के चेहरे खि...
स्वास्थ्य मंत्री ने कार्डियक कैथ-लैब और स्टेट ऑफ आर्ट सेन्ट्रल लेबोरेटरी का किया निरीक्षण
शवों को लेने जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुँचा एयरफोर्स का विमान, शवों को केमिकल से किया जाएगा सुरक्षित
कांग्रेस का भाजपा पर पलटवार, कहा सांसदों के निलंबन से ध्यान भटकाने का कर रही "प्रयास"
(Visited 117 times, 1 visits today)