मतगणना प्रक्रिया की सुबह 8 बजे से पहले तक ही,पोस्टल बैलेट स्वीकार

उत्तराखंड में पांचवीं विधानसभा चुनाव के परिणामों की घोषणा 10 मार्च को होगी। जिसके लिए प्रशासन ने तैयारी शुरू कर दी है।  अभी तक कुल सर्विस वोटर का 41 प्रतिशत पोस्टल बैलेट देहरादून पहुंच चुके है। 70  विधानसभा सीटों के लिए कुल 94,471 सर्विस मतदाताओं के लिए पोस्टल बैलेट जारी किए गए हैं। अभी तक प्रदेश में 39,354 पोस्टल बैलेट पहुंच चुके हैं। चुनाव के बाद सभी की निगाहें एक ओर जहां परिणामों की तरफ है तो वहीं दुसरी तरफ राजनीतिक दलों का आरोप प्रत्यारोप का दौर भी जारी है। इन सबके बीच मतगणना केन्द्रों तक पोस्टल बैलेट पहुंचाना प्रशासन के लिए मुश्किल होता जा रहा है।  आपको बता दें कि मतगणना से ठीक पहले यानी 10 मार्च को सुबह आठ बजे तक स्वीकार किए जाएंगे। चुनाव आयोग द्वारा इस बार 80 वर्ष से अधिक आयु वृद्धजनों और दिव्यांग जनों को पोस्टल बैलेट के जरिये मतदान करने की सुविधा दी थी। 70 विधानसभाओं में 16,858 मतदाताओं ने इस विकल्प का प्रयोग किया। जिसमें से 15,490 मतदाताओं ने पोस्टल बैलेट के जरिए मतदान किया। पोस्टल बैलेट के जरिए अभी तक 47,004 मतदान कार्मिक, पुलिस कर्मी और आवश्यक सेवाओं वाले कर्मी भी मतदान कर चुके हैं।

(Visited 100 times, 1 visits today)