संविधान निर्माता को नमन: डॉ. अंबेडकर जयंती पर CM धामी ने दी श्रद्धांजलि, कहा – उनके सिद्धांत आज भी हैं प्रेरणास्रोत

 

 

 

TMP: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सोमवार को मुख्यमंत्री आवास में डॉ. भीमराव अंबेडकर जयंती के अवसर पर उनके चित्र पर श्रद्धासुमन अर्पित कर उन्हें भावभीनी श्रद्धांजलि दी। इस दौरान उन्होंने बाबा साहेब के व्यक्तित्व, विचारों और राष्ट्र निर्माण में दिए गए उनके अतुलनीय योगदान को स्मरण करते हुए उन्हें एक युगद्रष्टा बताया।

मुख्यमंत्री ने कहा, “डॉ. भीमराव अंबेडकर भारतीय संविधान के शिल्पकार थे, जिन्होंने समाज के वंचित और शोषित वर्गों को न्याय दिलाने के लिए अपना सम्पूर्ण जीवन समर्पित कर दिया। उनके सिद्धांतों और मार्गदर्शन से समाज में व्यापक और सकारात्मक परिवर्तन संभव हुआ है।”

मुख्यमंत्री धामी ने आगे कहा कि डॉ. अंबेडकर द्वारा दिखाया गया मार्ग आज भी सामाजिक समानता, न्याय और अधिकारों के लिए प्रेरणा देता है। उन्होंने सभी नागरिकों से आह्वान किया कि वे बाबा साहेब के आदर्शों को अपने जीवन में आत्मसात करें और एक समतामूलक समाज के निर्माण में सहभागी बनें।

डॉ. अंबेडकर की जयंती पर प्रदेशभर में विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया गया, जिसमें उनके विचारों को जन-जन तक पहुंचाने का संकल्प दोहराया गया।

(Visited 920 times, 1 visits today)