सैफ अली खान पर जानलेवा हमला: बांग्लादेशी आरोपी ठाणे के जंगलों से गिरफ्तार, पुलिस ने ऐसे सुलझाई मिस्ट्री

photo- ndtv

 

 

 

पीटीआई: मुंबई में बॉलीवुड स्टार सैफ अली खान पर हुए चाकू हमले का मामला आखिरकार सुलझ गया है। मुंबई पुलिस ने हमलावर को ठाणे के हीरानंदानी एस्टेट के पास एक मजदूर शिविर से गिरफ्तार किया। चौंकाने वाली बात यह है कि आरोपी, शरीफुल इस्लाम शहजाद मोहम्मद रोहिल्ला अमीन फकीर, बांग्लादेशी नागरिक है।

कैसे पकड़ा गया हमलावर?
मुंबई पुलिस ने सैकड़ों सीसीटीवी फुटेज खंगाले और दादर रेलवे स्टेशन से लेकर वर्ली कोलीवाड़ा तक आरोपी की गतिविधियों का पता लगाया। एक मजदूर ठेकेदार की मदद से पुलिस ने उसे एक सुनसान मजदूर शिविर में धर दबोचा।

डकैती के इरादे से किया था हमला
हमलावर ने गुरुवार तड़के सैफ अली खान के बांद्रा स्थित 12वीं मंजिल के फ्लैट में घुसकर डकैती के इरादे से चाकू से कई बार वार किया। सैफ इस हमले में घायल हो गए, लेकिन उनकी हालत अब स्थिर है।

हमलावर का बैकग्राउंड
आरोपी पहले ठाणे के एक होटल में काम करता था और उसके नाम पर अभी तक कोई आपराधिक रिकॉर्ड नहीं मिला है। पुलिस इस बात की जांच कर रही है कि उसने यह हमला क्यों किया और क्या इसके पीछे कोई और साजिश है।

इस दिल दहला देने वाली घटना ने बॉलीवुड और सैफ अली खान के फैंस को सकते में डाल दिया है। मुंबई पुलिस की तेज कार्रवाई ने एक बार फिर उनकी कुशलता साबित की है।

 

(Visited 2,396 times, 1 visits today)