मुख्यमंत्री धामी का जन्मदिन पर बड़ा तोहफा: 100 और 200 यूनिट बिजली पर 50% सब्सिडी की घोषणा

 

देहरादून: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने जन्मदिन पर प्रदेशवासियों को बड़ी राहत दी है। आज 16 सितंबर को उन्होंने घोषणा की कि राज्य में 100 यूनिट तक बिजली खर्च करने वाले उपभोक्ताओं को 50% सब्सिडी मिलेगी। वहीं, ऊँचाई वाले क्षेत्रों में 200 यूनिट तक बिजली खर्च पर भी 50% सब्सिडी दी जाएगी। इस योजना से लगभग 11.50 लाख उपभोक्ता लाभान्वित होंगे।

इसके साथ ही, सीएम ने रुड़की में प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत बने भवनों के लाभार्थियों को कब्जा पत्र सौंपा और 977 करोड़ रुपये की विद्युत परियोजनाओं का शिलान्यास किया। इन योजनाओं में देहरादून की विद्युत लाइनों को अंडरग्राउंड करने और 16 लाख स्मार्ट मीटर लगाने का प्रावधान शामिल है, जिससे राज्य की बिजली व्यवस्था और बिलिंग प्रणाली में सुधार होगा।

मुख्यमंत्री ने राज्य के सतत विकास के लिए विद्युत आपूर्ति को और सुदृढ़ बनाने का संकल्प भी जताया, जिससे उद्योगों को बढ़ावा मिलेगा और रोजगार के नए अवसर पैदा होंगे।

(Visited 518 times, 1 visits today)