रविवार को हरिद्वार के परमार्थ घाट में नहाने के दौरान गंगा मे डूबकर एक युवक की मौत। जल पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुँचकर शव को बाहर निकाला। शव को पंचनामे के बाद पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है।
देहरादून से दोस्तो के साथ हरिद्वार के परमार्थ घाट पर नहाने आये युवक की गंगा जी में डूबने से मौत हो गयी। पुलिस से प्राप्त सूचना के अनुसार रविवार को ऋषिकुल क्षेत्र के परमार्थ घाट के पास एक युवक अपने कुछ दोस्तों के साथ घूमने आये थे। सभी ने गंगा में नहाने का मन बनाया। और एक-एक करके पानी मे उतर गए। पानी की गहराई का अंदाजा न होने के कारण मृतक सूरज आयु 23 वर्ष अचानक पानी मे डूब गया।
लोगों ने तुरंत युवक के डूबने की सूचना पुलिश को दी।सूचना पाकर जल पुलिस और एसडीआरएफ पोस्ट ढालवाला के आरक्षी किशोर कुमार के नेतृत्व में टीम डीप ड्राइविंग टीम अपने इक्यूपमेंट के साथ घटनास्थल में पहुँची। 3 घंटे के सर्चिंग ऑपरेशन के बाद युवक के शव को पानी से बाहर निकालने में सफल रही। पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर शव को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया है।