अपर शिक्षा निदेशक दीप्ति सिंह ने आचार संहिता के दौरान हुए तबादलों से हटाई रोक

अपर शिक्षा निदेशक दीप्ति सिंह ने शिक्षकों के तबादलों के सम्बंध में दिया आदेश। आचार संहिता के दौरान हुए तबादलों को मिली स्वीकृति।
शिक्षा विभाग में निरंतर फेरबदल की सूचना मिलती रहती है। इसी बीच शिक्षकों के लिए एक राहत की खबर है। जिन शिक्षकों के विधानसभा चुनाव से पूर्व आचार संहिता लागू होने से पहले तबादले हुए थे। जिनपर आचार संहिता के चक्कर में रोक लग गयी थी। उन शिक्षकों के तबादलों को अब स्वीकृति मिल गयी है।

अपर शिक्षा निदेशक दीप्ति सिंह ने आज उन सभी तबादलों के सम्बन्ध में आदेश जारी कर , तबादलों पर लगी रोक को हटाने का आदेश दिया है। जिससे उम्मीद लगायी जा रही है कि उन सभी शिक्षकों को जल्द ही तबादले वाली जगह में तैनाती मिल जाएगी।

(Visited 136 times, 1 visits today)