उत्तराखंड में अपराध पर बड़ी कार्रवाई: 591 गिरफ्तार, 24.25 करोड़ के मादक पदार्थ जब्त, गैंगस्टर एक्ट के तहत 26 निरुद्ध

 

 

 

DEHRADUN: उत्तराखंड पुलिस महानिदेशक दीपम सेठ ने गढ़वाल और कुमाऊं रेंज के सभी SSP/SPs के साथ वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए प्रदेश की कानून व्यवस्था की समीक्षा की। खासतौर पर अपराधियों के खिलाफ चलाए गए अभियानों और उनकी गिरफ्तारी पर विस्तृत चर्चा हुई।

मादक पदार्थों की तस्करी पर बड़ी चोट

राज्य में मादक पदार्थों की तस्करी पर नकेल कसने के लिए चलाए गए विशेष अभियान में अब तक 427 केस दर्ज कर 591 तस्करों को गिरफ्तार किया गया। इस दौरान 936.56 किलोग्राम मादक पदार्थ जब्त किए गए, जिनकी कीमत लगभग 24.25 करोड़ रुपये है

गैंगस्टर एक्ट के तहत कड़ी कार्रवाई

अभियान के तहत 26 अपराधियों को गैंगस्टर एक्ट में निरुद्ध किया गया, जबकि 15 अपराधियों की 1.74 करोड़ रुपये की अवैध संपत्ति जब्त की गई। इस विशेष अभियान को 31 मार्च 2025 तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया

पुलिस महानिदेशक के सख्त दिशा-निर्देश

  • वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी और गैर-जमानती वारंटों की तामील के लिए एक माह का विशेष अभियान चलेगा।
  • गंभीर अपराधों में लापरवाही बरतने वाले थाना और चौकी प्रभारियों की जवाबदेही तय की जाएगी।
  • लंबित विवेचनाओं का निस्तारण पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों की सीधी निगरानी में होगा।
  • रात्रि गश्त, पैट्रोलिंग, नाका चेकिंग और भीड़-भाड़ वाले इलाकों में पैदल गश्त को प्रभावी बनाया जाएगा।

बैठक में कौन-कौन रहे मौजूद?

समीक्षा बैठक में अपर पुलिस महानिदेशक (अपराध एवं कानून व्यवस्था) वी. मुरूगेशन, अपर पुलिस महानिदेशक (प्रशासन/अभिसूचना)  ए. पी. अंशुमान, पुलिस महानिरीक्षक (अभिसूचना)  कृष्ण कुमार वीके, पुलिस महानिरीक्षक (अपराध एवं कानून व्यवस्था)  नीलेश आनंद भरणे सहित अन्य वरिष्ठ पुलिस अधिकारी उपस्थित रहे।

 

(Visited 1,543 times, 1 visits today)