नेशनल मास्टर टेबल टेनिस चैंपियनशिप: सीएम धामी ने खिलाड़ियों को दी शुभकामनाएं

 

 

TMP: उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने शनिवार शाम परेड ग्राउंड में 31वीं नेशनल मास्टर टेबल टेनिस चैंपियनशिप में भाग लेने वाले खिलाड़ियों से मुलाकात की। यह चैंपियनशिप 17 से 23 फरवरी 2025 तक इंदौर में आयोजित होगी।

खिलाड़ियों को प्रोत्साहन, दी जीत की शुभकामनाएं

मुख्यमंत्री ने उत्तराखंड टीम के प्रतिभागियों को हौसला बढ़ाते हुए कहा कि वे पूरे जोश और उमंग के साथ खेलें और राज्य का नाम रोशन करें। उन्होंने खिलाड़ियों को भविष्य के आयोजनों में भी उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए शुभकामनाएं दीं।

इस खास मुलाकात में ये दिग्गज रहे मौजूद

इस अवसर पर केंद्रीय राज्य मंत्री अजय टम्टा, मेयर सौरभ थपलियाल, और प्रतिभागी खिलाड़ी देवेन्द्र काण्डपाल, संजय काण्डपाल, भूपेन्द्र उप्रेती, बी.एस. नेगी सहित कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

(Visited 1,631 times, 1 visits today)