गुमनाम नायकों को सलाम: CM धामी ने किया ‘भूले बिसरे मतवाले’ का विमोचन

 

 

देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मुख्यमंत्री आवास में युवा लेखक जय प्रकाश पांडेय द्वारा लिखित कहानी संग्रह ‘भूले बिसरे मतवाले’ का विमोचन किया। यह पुस्तक भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के उन अनसंग हीरोज़ के बलिदान और संघर्षों को सामने लाने का प्रयास है, जिन्हें इतिहास में उचित स्थान नहीं मिल पाया।

मुख्यमंत्री धामी ने पुस्तक की सराहना करते हुए कहा, “यह संग्रह हमारे स्वतंत्रता सेनानियों को श्रद्धांजलि देने के साथ-साथ नई पीढ़ी को उनके त्याग और संघर्ष से परिचित कराने का माध्यम बनेगा।” उन्होंने लेखक जय प्रकाश पांडेय के इस प्रयास की प्रशंसा की और कहा कि “स्वतंत्रता संग्राम की भूली-बिसरी कहानियों को उजागर करना बेहद सराहनीय कार्य है।”

‘भूले बिसरे मतवाले’ को आजादी के अमृत महोत्सव की पूर्वपीठिका में लिखा गया है, जो राष्ट्रभक्ति की भावना को सशक्त बनाने का एक महत्वपूर्ण दस्तावेज साबित होगा।

 
(Visited 402 times, 1 visits today)