देहरादून: मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने देहरादून के ऐतिहासिक झंडा मेला के अवसर पर प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। उन्होंने कहा कि यह मेला न केवल धार्मिक आस्था का केंद्र है, बल्कि उत्तराखंड की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत और आपसी प्रेम-सौहार्द का प्रतीक भी है।
मुख्यमंत्री ने अपने संदेश में कहा कि प्रतिवर्ष श्री गुरु राम राय जी के पावन जन्मोत्सव पर मनाया जाने वाला यह मेला मानवता और विश्वास की विशिष्ट परंपराओं को संजोए हुए है।
“गुरु राम राय जी की शिक्षाएं आज भी प्रासंगिक”
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि श्री गुरु राम राय जी महाराज का जीवन और उनकी शिक्षाएं आज भी समाज के लिए प्रेरणास्रोत हैं। उन्होंने सभी श्रद्धालुओं से इस आयोजन में बढ़-चढ़कर भाग लेने और सामाजिक सौहार्द व एकता के इस संदेश को आगे बढ़ाने की अपील की।
झंडा मेला न केवल उत्तराखंड बल्कि देशभर के श्रद्धालुओं को जोड़ने वाला एक अनूठा पर्व है, जो धर्म, संस्कृति और परंपराओं की एक जीवंत मिसाल प्रस्तुत करता है।