देहरादून : श्री गुरु राम राय जी महाराज की पावन नगरी देहरादून इन दिनों श्रद्धालुओं के भक्ति-भाव से सराबोर है। हर साल की तरह इस वर्ष भी ऐतिहासिक श्री झंडा जी महोत्सव पूरे भक्तिभाव और भव्यता के साथ मनाया जा रहा है। देश-विदेश से लाखों श्रद्धालु देहरादून पहुंचे हैं और गुरु की नगरी संगतों की श्रद्धा से निहाल हो रही है।
बुधवार सुबह 7 बजे से श्री झंडे जी को उतारने की प्रक्रिया शुरू होगी, जिसके बाद संगतें दूध, दही, घी, मक्खन, गंगाजल और पंचगव्य से झंडे जी का स्नान कराएंगी। पूजा-अर्चना के बाद दोपहर 2 से 4 बजे के बीच श्री झंडे जी का भव्य आरोहण संपन्न होगा।
गुरुमंत्र की दीक्षा से धन्य हुई संगत
मंगलवार को श्रीमहंत देवेन्द्र दास जी महाराज ने संगतों को गुरुमंत्र प्रदान किया, जिसे पाकर श्रद्धालु भाव-विभोर हो गए। उन्होंने गुरु की महिमा पर प्रकाश डालते हुए कहा कि जैसे सूर्य की किरणें सभी को समान रूप से प्रकाशित करती हैं, वैसे ही एक सच्चा गुरु सब पर समान कृपा बरसाता है।
पूरब की संगत की भावपूर्ण विदाई
मंगलवार शाम को श्री झंडे जी आरोहण से पूर्व पूरब की संगत को पगड़ी, ताबीज और प्रसाद वितरित कर विदाई दी गई। यह परंपरा वर्षों से चली आ रही है, जहां दूर-दराज से आए श्रद्धालुओं को सम्मानपूर्वक विदा किया जाता है।
श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए विशेष इंतजाम
LED स्क्रीन और डिजिटल प्रसारण: श्रद्धालुओं के लिए दरबार साहिब परिसर में 5 LED स्क्रीन लगाई गई हैं। साथ ही, फेसबुक और यूट्यूब पर भी लाइव प्रसारण किया जाएगा।
मेडिकल सेवाएं: श्री महंत इन्दिरेश अस्पताल की मेडिकल टीम लगातार सेवा में तत्पर है। निशुल्क दवाइयों के साथ 24 घंटे एम्बुलेंस की सुविधा भी उपलब्ध है।
रक्तदान शिविर: 17, 18 और 20 मार्च को स्वैच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया, जिसमें अब तक 150 यूनिट रक्तदान हो चुका है।
भक्ति और उल्लास का अद्भुत नजारा
दरबार श्री गुरु राम राय जी महाराज परिसर में दिनभर भजन-कीर्तन, जयकारे और श्रद्धालुओं की अपार आस्था का अद्भुत दृश्य देखने को मिला। ढोल-नगाड़ों की थाप पर संगतों ने गुरु महाराज के भजन गाकर नृत्य किया और पूरे क्षेत्र को गुरु महिमा के रंग में रंग दिया।