NH 58 में तोताघाटी के पास सुबह 6 बजकर 45 मिनट के बीच एक ऑल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर गहरी खाई में जा गिरी। कार में सवार 5 लोंगो की मौके पर ही मौत हो गयी। SDRF और पुलिस टीम ने रेस्क्यू कर एक शव निकाला, 4 की तलाश जारी।
बदरीनाथ हाइवे पर सुबह पुलिस टीम को सूचना मिली कि कौडियाला से 5 किलोमीटर आगे बछेलीखाल के पास एक ऑल्टो कार संख्या 15 DL 1061 गहरी खाई में जा गिरी। जिसमे 5 लोग सवार थे। पुलिस टीम सूचना पाकर मौके पर पहुँची। दुर्घटनाग्रस्त लोगों का रेस्क्यू करने में काफी परेशानी हो रही है।
SDRF के प्रभारी उपनिरीक्षक नीरज चौहान ने जानकारी देते हुए बताया कि ये लोग मूलतः चमोली के रहने वाले थे। जो मेरठ से शादी की शॉपिंग करके अपने घर वापस लौट रहे थे। कार में 3 महिलाएं और 2 पुरूष सवार थे।
सूचना मिलने तक एक शव बरामद हो पाया है और बाकी 4 की तलाश जारी है। दुर्घटना के बाद यहाँ जाम की स्थिति पैदा हो गयी है।
One thought on “NH 58 बछेलीखाल के पास ऑल्टो कार खाई में गिरी ,कार सवार 5 लोगों की मौत”
Comments are closed.