बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल ने जीता IIFA बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल अवॉर्ड 2022 ,सीएम धामी ने दी बधाई

सीएम पुष्कर सिंह धामी ने बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल को अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार 2022 में बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल का अवार्ड मिलने पर बधाई देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की।

आज गायक जुबिन नौटियाल के आवास पर आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री धामी ने शिरकत की । जिस मौके पर उन्होंने कहा कि गायक जुबिन नौटियाल को IIFA ने इस साल का बेस्ट प्लेबैक सिंगर का अवॉर्ड दिया। जोकि हम सभी उत्तराखंड वासियों के लिए सम्मान की बात है। ये सम्मान राज्य के युवाओं के लिए एक उदाहरण है। इससे युवाओं को भी प्रेरणा लेनी चाहिए। गायक जुबिन नौटियाल के आवास पर आयोजित कार्यक्रम के अवसर पर कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज, प्रेमचंद अग्रवाल, गणेश जोशी, सांसद नरेश बसंल, जुबिन नौटियाल के पिता  रामशरण नौटियाल आदि उपस्थित थे।

ज्ञातव्य है कि अंतरराष्ट्रीय भारतीय फिल्म अकादमी पुरस्कार के 22वें संस्करण में उत्तराखंड के रहने वाले बॉलीवुड सिंगर जुबिन नौटियाल के बेस्ट प्लेबैक सिंगर मेल का अवॉर्ड दिया गया है।

(Visited 47 times, 1 visits today)