ऋषिकेश– ऋषिकेश में दिल्ली से दोस्तों के साथ ऋषिकेश घूमने आए दो युवक गंगा नदी में नहाते समय डूब गए। एसडीआरएफ टीम को सूचना मिली कि ITBP कैंप शिवपुरी के पास 02 युवक नहाते समय डूब गए हैं। सूचना पाकर एसडीआरएफ ढालवाला पोस्ट से HCUT कुलवीर सिंह मय रेस्क्यू उपकरणों व राफ्ट के साथ तुरंत घटनास्थल के लिए रवाना हुई।
घटनास्थल पर पहुंचकर पता चला कि ये दोनों युवक अपने दोस्तो के साथ दिल्ली से ऋषिकेश घूमने आए थे। और शिवपुरी के पास स्नान के दौरान नदी का पानी गहरा होने के कारण वो गंगा नदी में डूब गए। जिसके बाद एसडीआरएफ टीम द्वारा युवकों की सर्चिंग के लिए राफ्ट की सहायता से सर्च ऑपरेशन चलाया गया। कई घंटे चले इस सर्च ऑपरेशन में लापता युवकों का कहीं कोई सुराग नही मिल पाया। एसडीआरएफ टीम द्वारा युवकों की तलाश के लिए कल फिर सर्चिंग ऑपरेशन चलाया जाएगा।
लापता युवकों की पहचान दीपक वर्मा पुत्र देवीलाल वर्मा उम्र 30 वर्ष निवासी विकाश नगर उत्तमनगर नई दिल्ली व दूसरे की सचिन उम्र 23 वर्ष निवासी विकाश नगर उत्तमनगर नई दिल्ली के रूप में हुई है।
One thought on “ऋषिकेश में शिवपुरी के पास 2 युवक गंगा में डूबे, एसडीआरएफ का सर्चिंग ऑपरेशन जारी”
Comments are closed.