केदारनाथ यात्रा में तकनीकी क्रांति! अब श्रद्धालुओं को मिलेगा फ्री वाई-फाई और आपदा में भी चलेगा अपना नेटवर्क 

 

 

 

 

रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा को और अधिक सुरक्षित, सुविधाजनक और तकनीकी रूप से उन्नत बनाने की दिशा में उत्तराखंड सरकार ने एक बड़ी छलांग लगाई है। अब श्री केदारनाथ धाम पहुंचने वाले श्रद्धालुओं को फ्री वाई-फाई की सुविधा मिलेगी — और वह भी 11,000 फीट की ऊंचाई पर, बर्फीले पहाड़ों के बीच!

शनिवार को सफल ट्रायल के बाद यह सुविधा श्रद्धालुओं को समर्पित कर दी गई। बाबा के दर्शनों के लिए पहुंचे यात्रियों ने इस आधुनिक सेवा को पाकर प्रसन्नता जताई और राज्य सरकार व प्रशासन का आभार व्यक्त किया।

आपदा में भी हमेशा एक्टिव रहेगा रुद्रप्रयाग का अपना नेटवर्क

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के मार्गदर्शन और जिलाधिकारी डॉ. सौरभ गहरवार की निगरानी में रुद्रप्रयाग जनपद ने एक ऐतिहासिक तकनीकी उपलब्धि हासिल की है। यहां का “डिस्ट्रिक्ट डिजास्टर रिसोर्स नेटवर्क” देश का पहला ऐसा स्थानीय मोबाइल नेटवर्क है, जो न केवल सामान्य दिनों में सेवा देगा, बल्कि आपदा की स्थिति में भी बिना रुके कार्य करेगा।

इस नेटवर्क से:

  • मोबाइल डेटा और वॉयस कॉलिंग होगी संभव

  • हाई-क्वालिटी सीसीटीवी विजुअल्स की सुविधा भी मिलेगी

  • श्रद्धालु अब वाईफाई से जुड़ सकेंगे – OTP के जरिए फ्री एक्सेस मिलेगा 30 मिनट तक

जुलाई 2024 की आपदा में बना था जीवन रक्षक नेटवर्क

इस नेटवर्क की अहमियत उस समय सिद्ध हुई जब जुलाई 2024 में केदारनाथ पैदल मार्ग पर आपदा आई थी और सभी बड़े मोबाइल नेटवर्क फेल हो गए थे। उस समय इसी नेटवर्क ने मजदूरों, यात्रियों और राहत दलों के बीच संपर्क बनाए रखने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

देश के लिए बना रोल मॉडल

रुद्रप्रयाग देश का पहला जिला बन गया है, जिसके पास पूरी तरह से अपना मोबाइल नेटवर्क है। अब यह मॉडल देश के अन्य पर्वतीय और आपदा-संवेदनशील क्षेत्रों के लिए प्रेरणा बनेगा।

(Visited 222 times, 220 visits today)