TMP: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक के बाद एक कड़े फैसले लेने शुरू कर दिए हैं। इसी क्रम में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने केंद्र सरकार के रुख की सराहना करते हुए इसे भारत की ‘ज़ीरो टॉलरेंस’ नीति का स्पष्ट प्रमाण बताया है।
धामी बोले – खून और पानी अब एक साथ नहीं बहेंगे
मुख्यमंत्री ने कहा,
“प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निर्णायक नेतृत्व में सीसीएस बैठक में जो ऐतिहासिक फैसले लिए गए, उनकी कार्रवाई अब धरातल पर उतर चुकी है। सिंधु जल संधि पर रोक लगाकर भारत ने साफ संदेश दिया है कि अब खून और पानी साथ नहीं बह सकते।”
पाकिस्तान को मिला करारा जवाब
सीएम धामी ने कहा कि भारत अब केवल निंदा या विरोध तक सीमित नहीं रहेगा, बल्कि हर आतंकी कार्रवाई का कड़ा जवाब भी देगा।
“जो देश आतंकियों को पनाह और समर्थन देता है, अब उसे भारत से मिलने वाले जल की एक-एक बूंद के लिए तरसना पड़ेगा।”
सख्त फैसलों की श्रृंखला जारी:
-
सिंधु जल संधि स्थगित
-
अटारी बॉर्डर चेक पोस्ट बंद
-
पाकिस्तानी उच्चायोग के सैन्य अधिकारियों को अवांछित घोषित
-
सार्क वीज़ा छूट योजना रद्द
सीएम धामी के बयान ने साफ कर दिया है कि “नया भारत सिर्फ शब्दों से नहीं, काम से जवाब देता है।” यह भी साफ है कि अब भारत नीतियों के स्तर पर भी पाकिस्तान को अलग-थलग करने की दिशा में तेजी से आगे बढ़ रहा है।