रुड़की: हाईटेंशन लाइन पर गिरे कपड़े को उतारने की कोशिश एक सुरक्षाकर्मी को भारी पड़ गई। लोहे के पाइप से कपड़ा निकालते वक्त वह करंट की चपेट में आ गया और बुरी तरह झुलस गया।
घटना हरिद्वार के रुड़की में हुई, जहां फैक्ट्री का सुरक्षाकर्मी कंवरपाल (45 वर्ष), जो सिविल लाइन कोतवाली क्षेत्र के ग्रीन पार्क कॉलोनी में किराए के मकान में रहता था, इस हादसे का शिकार हो गया। उसके घर की छत पर सूखने के लिए डाला गया कपड़ा तेज हवा के कारण हाईटेंशन तारों पर जा गिरा। कपड़ा उतारने के लिए कंवरपाल छत पर गया और लोहे के पाइप से तारों से कपड़ा हटाने की कोशिश की। लेकिन जैसे ही पाइप ने हाईटेंशन लाइन को छुआ, जबरदस्त करंट लग गया और वह बुरी तरह झुलस गया।
घर की फिटिंग भी जलकर राख
हादसे के दौरान बिजली लाइन में जबरदस्त फाल्ट हुआ, जिसकी वजह से पूरे घर की इलेक्ट्रिक फिटिंग जलकर राख हो गई। तेज धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और झुलसे हुए कंवरपाल को तुरंत सिविल अस्पताल ले जाया गया। हालत गंभीर होने के कारण डॉक्टरों ने उसे ऋषिकेश एम्स रेफर कर दिया।
यह हादसा एक बार फिर बिजली की हाईटेंशन लाइनों के पास लापरवाही बरतने के खतरों को उजागर करता है। विशेषज्ञों का कहना है कि ऐसी स्थिति में खुद प्रयास करने की बजाय बिजली विभाग को सूचित करना ही सुरक्षित रहता है।