पिरान कलियर के नामी होटल में सेक्स रैकेट का पर्दाफाश, 9 गिरफ्तार, 3 नाबालिग मुक्त

 

 

 

हरिद्वार: उत्तराखंड के विश्व प्रसिद्ध धार्मिक स्थल पिरान कलियर में एक गेस्ट हाउस की आड़ में चल रहे देह व्यापार का भंडाफोड़ हुआ है। एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट और पुलिस की संयुक्त टीम ने सोहलपुर रोड स्थित होटल पर छापा मारकर 5 महिलाओं समेत 9 लोगों को गिरफ्तार किया, जबकि होटल संचालक और मैनेजर मौके से फरार हो गए। इस छापेमारी में 3 नाबालिगों को भी मुक्त कराया गया, जिन्हें झांसे में फंसाकर इस गंदे कारोबार में धकेला गया था।

गुप्त सूचना के बाद पुलिस का बड़ा एक्शन

एसएसपी प्रमेंद्र डोबाल के निर्देश पर देह व्यापार से जुड़े अपराधियों के खिलाफ विशेष अभियान चलाया जा रहा था। इसी के तहत पुलिस अधीक्षक ग्रामीण और क्षेत्राधिकारी रुड़की ने पिरान कलियर में गेस्ट हाउसों की आड़ में चल रहे अवैध धंधे पर शिकंजा कसने के आदेश दिए थे। अभियान के तहत पुलिस और एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग यूनिट की संयुक्त टीम ने होटल पर छापा मारा और वहां से आपत्तिजनक सामग्री के साथ 5 महिलाएं और 4 पुरुषों को गिरफ्तार किया

गिरोह का सरगना मुस्तफा फरार, पहले भी हैं केस दर्ज

मुख्य आरोपी मुस्तफा लंबे समय से गिरोह बनाकर देह व्यापार का धंधा चला रहा था। वह बाहरी राज्यों से गरीब महिलाओं और लड़कियों को काम दिलाने के बहाने बुलाता और फिर ग्राहकों को परोसकर उनसे अवैध रूप से देह व्यापार करवाता था। उसके खिलाफ पहले भी कई मुकदमे दर्ज हैं।

पॉक्सो और अनैतिक व्यापार अधिनियम के तहत केस दर्ज

पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ पॉक्सो अधिनियम और अनैतिक देह व्यापार अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया है। फरार आरोपी मुस्तफा और होटल मैनेजर की तलाश जारी है।

यह मामला धार्मिक स्थल पिरान कलियर में बढ़ते अवैध धंधों की ओर भी इशारा करता है। पुलिस अब इस गिरोह के अन्य सदस्यों और इससे जुड़े अन्य होटलों की भी जांच कर रही है।

(Visited 983 times, 1 visits today)