हरिद्वार: मतदान में महिलाओं की भागीदारी बढ़ाने और जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के सहयोग से हरिद्वार के ऋषिकुल सभागार में “सशक्त महिला, सशक्त राष्ट्र” थीम पर वृहद मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया।
कार्यक्रम की भव्य शुरुआत
मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. बी वी आर सी पुरुषोत्तम की पहल पर आयोजित इस कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह और अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया। इस दौरान प्रतिभागियों ने मतदाता शपथ भी ली, जिससे कार्यक्रम का उद्देश्य और प्रभावी हो गया।
मतदाता जागरूकता के लिए रचनात्मक प्रस्तुतियां
इस आयोजन में हरिद्वार के विभिन्न आयुर्वेदिक कॉलेजों के छात्रों ने रंगोली, चित्रकला, पोस्टर, क्विज और नुक्कड़ नाटक के माध्यम से मतदाता जागरूकता का संदेश दिया।
महिला सशक्तिकरण और मतदाता जागरूकता पर ज़ोर
जिलाधिकारी एवं जिला निर्वाचन अधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने कहा, “सशक्त महिलाएं ही सशक्त राष्ट्र की नींव रखती हैं।” उन्होंने महिलाओं से अपने मताधिकार का प्रभावी ढंग से उपयोग करने और निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित किया।
अपर मुख्य निर्वाचन अधिकारी डॉ. विजय कुमार जोगदंडे ने बताया कि मुख्य निर्वाचन अधिकारी द्वारा हर माह अलग-अलग थीम पर मतदाता जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। उन्होंने मतदाता सूची में नाम दर्ज कराने की प्रक्रिया पर भी जानकारी दी और महिलाओं से शत-प्रतिशत मतदान का आह्वान किया।
प्रतियोगिताओं के विजेताओं को किया गया सम्मानित
विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता छात्रों को नकद पुरस्कार, प्रशस्ति पत्र और स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए।
🔹 चित्रकला प्रतियोगिता:
प्रथम – मदरहुड आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज
द्वितीय – संतोषी, आनंदमयी सेवा सदन
तृतीय – कीर्ति बिष्ट, ऋषिकुल आयुर्वेद कॉलेज
🔹 रंगोली प्रतियोगिता:
प्रथम – मदरहुड आयुर्वेद मेडिकल कॉलेज
द्वितीय – हरिद्वार आयुर्वेदिक मेडिकल कॉलेज
तृतीय – क्वाडा इंस्टीट्यूट ऑफ आयुर्वेदिक कॉलेज
🔹 स्लोगन प्रतियोगिता:
प्रथम – नेहा, एचईसी कॉलेज
द्वितीय – साक्षी कश्यप, आनंदमयी सेवा सदन इंटर कॉलेज
तृतीय – तान्या सक्सेना, आनंदमयी सेवा सदन इंटर कॉलेज
विजेताओं को क्रमशः ₹3,000 (प्रथम), ₹2,000 (द्वितीय) और ₹1,000 (तृतीय) की नकद धनराशि के साथ प्रशस्ति पत्र प्रदान किए गए।
अधिकारियों और अतिथियों के विचार
इस अवसर पर उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. अरुणेश त्रिपाठी, मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा कोण्डे और जिला स्वीप आइकॉन वैशाली शर्मा ने भी अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के समापन पर कुलसचिव रामजी शरण ने धन्यवाद ज्ञापन दिया। कार्यक्रम का संचालन डॉ. नरेश चौधरी ने किया।
इस भव्य आयोजन में अपर जिलाधिकारी दीपेंद्र सिंह नेगी, उप निर्वाचन अधिकारी किशन सिंह नेगी, स्वीप सदस्य संतोष चमोला सहित अनेक अधिकारी और कॉलेजों के छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे।