दिल्ली की नई कमान: सीएम रेखा गुप्ता को मिली बधाई, विकास के नए युग की उम्मीद

 

 

 

नई दिल्ली: नवनिर्वाचित मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता से भेंट कर उन्हें नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी गईं। इस मौके पर उनके कुशल नेतृत्व में दिल्ली के विकास के नए आयाम स्थापित होने की उम्मीद जताई गई।

बधाई संदेश में कहा गया कि आदरणीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन और डबल इंजन सरकार के समर्पित प्रयासों से राजधानी समृद्धि और प्रगति की दिशा में तेजी से आगे बढ़ेगी

https://www.facebook.com/story.php?story_fbid=1236255231195558&id=100044332784468&rdid=wVLuaE4ZH6XXR8Df#

नई दिल्ली को लेकर क्या हैं उम्मीदें?

1. जनता की आकांक्षाओं को पूरा करने के लिए नई सरकार प्रतिबद्ध

2. बेहतर बुनियादी सुविधाएं, स्वच्छता और सुरक्षा पर विशेष जोर

3. डबल इंजन सरकार के तहत दिल्ली के विकास को मिलेगी नई रफ्तार

नई सरकार के कार्यकाल को लेकर जनता में उम्मीद और उत्साह का माहौल है, और सभी की नजरें अब आने वाले फैसलों पर टिकी हैं। 

 

(Visited 726 times, 1 visits today)