मोदी की कूटनीतिक पिच पर बॉल ट्रंप के कोर्ट में: अगले महीने अमेरिका दौरे की अटकलें, व्यापार से अप्रवासियों तक होगी बड़ी चर्चा

ddnews

 

 

 

 

नई दिल्ली: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी फरवरी में अमेरिका का दौरा कर सकते हैं, जहां उनकी अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से मुलाकात की उम्मीद है। इस संभावित यात्रा में दोनों नेता द्विपक्षीय संबंधों, व्यापार, रक्षा, ऊर्जा और अप्रवासी भारतीयों के मुद्दों पर गहराई से चर्चा कर सकते हैं। हालांकि, भारतीय विदेश मंत्रालय ने अभी इस यात्रा पर आधिकारिक पुष्टि नहीं की है।

“ट्रंप का खुलासा: मोदी से लंबी बातचीत और वाशिंगटन आने की उम्मीद”

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने खुलासा किया कि 27 जनवरी को उनकी पीएम मोदी से लंबी टेलीफोन पर बातचीत हुई। ट्रंप ने कहा,
“सोमवार सुबह मेरी मोदी से काफी लंबी बात हुई। वह संभवतः अगले महीने वाशिंगटन आएंगे। भारत के साथ हमारे बहुत ही अच्छे संबंध होंगे।”

इस बयान ने भारत-अमेरिका संबंधों की गर्मजोशी को दिखाया, लेकिन ट्रंप के कुछ अन्य बयानों ने नीतिगत असमंजस भी पैदा कर दिया।

ट्रंप का भारत पर आरोप: शुल्क की मार और जवाबी कार्रवाई की धमकी”

पीएम मोदी से बातचीत के बाद ट्रंप ने भारत, चीन और ब्राजील को उन देशों की श्रेणी में रखा जो अमेरिकी उत्पादों पर भारी शुल्क लगाते हैं। उन्होंने कहा,
“हम उन देशों पर अधिक शुल्क लगाएंगे जो हमारे उत्पादों पर भारी टैक्स लगाते हैं। चीन, भारत और ब्राजील जैसे देश बहुत ज्यादा शुल्क वसूलते हैं। लेकिन अब ऐसा नहीं होने देंगे। अमेरिकी हित पहले आएगा।”

यह कोई पहली बार नहीं है जब ट्रंप ने भारत को आयात शुल्क को लेकर निशाने पर लिया हो। राष्ट्रपति चुनाव से लेकर अपने प्रशासन के दौरान वह यह मुद्दा बार-बार उठाते रहे हैं।

“अप्रवासियों पर चर्चा: 18 हजार भारतीयों की वापसी का मुद्दा”

ट्रंप और मोदी की बातचीत में अमेरिका में गैरकानूनी रूप से रह रहे अप्रवासी भारतीयों का मुद्दा भी उठा। रिपोर्टरों के सवाल पर ट्रंप ने कहा,
“जो सही होगा, हम वही करेंगे। अभी इस पर बात चल रही है।”

अमेरिका के विदेश मंत्री मार्को रूबियो ने भारतीय विदेश मंत्री एस. जयशंकर के साथ पहली बैठक में यह मुद्दा उठाया था। अमेरिकी विदेश मंत्रालय के मुताबिक, 18,000 भारतीयों को वापस स्वदेश भेजने की चर्चा हुई है।

इस पर भारतीय विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रंधीर जायसवाल ने कहा,
“भारत उन सभी भारतीयों को वापस लेने को तैयार है जो बिना कानूनी कागजात के विदेश में रह रहे हैं। लेकिन विदेशी सरकारों को यह साबित करना होगा कि वे व्यक्ति भारतीय नागरिक हैं।”

“फरवरी में मोदी का फ्रांस दौरा, क्या अमेरिका यात्रा जुड़ सकती है?”

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 10-11 फरवरी, 2025 को फ्रांस यात्रा पर जाने वाले हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसी यात्रा के साथ अमेरिका दौरे को भी जोड़ा जा सकता है। हालांकि, अभी भारत सरकार ने इस बारे में कोई आधिकारिक जानकारी नहीं दी है।

“भारत-अमेरिका रिश्तों में गरमाहट, लेकिन दरारें भी”

मोदी और ट्रंप की बातचीत जहां भारत-अमेरिका संबंधों में गर्मजोशी दिखाती है, वहीं व्यापार और शुल्क के मुद्दों पर अमेरिकी प्रशासन का रूख संबंधों में खटास भी पैदा कर सकता है।

(Visited 569 times, 1 visits today)