देहरादून: श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय (एसजीआरआरयू) की छात्रा अवंतिका कैन्तुरा ने अपनी कड़ी मेहनत और जुनून के दम पर राष्ट्रीय नेटबॉल टीम में जगह बना ली है। 38वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड नेटबॉल टीम की प्रतिनिधि बनने जा रही अवंतिका पहले भी कई राज्य व राष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का लोहा मनवा चुकी हैं।
एमएससी एग्रोनॉमी की छात्रा अवंतिका का खेलों के प्रति विशेष रुझान रहा है। स्कूली दिनों से ही वे विभिन्न प्रतियोगिताओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर चुकी हैं। उनके इस उपलब्धि पर श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय के प्रेसीडेंट श्रीमहंत देवेंद्र दास जी महाराज ने उन्हें बधाई दी है।
अपने अनुभव साझा करते हुए अवंतिका ने लड़कियों को संदेश दिया कि वे खुद पर विश्वास रखें, नियमित अभ्यास करें और अपने लक्ष्य की ओर बढ़ती रहें। उनका सपना है कि वे भारतीय टीम के साथ एशियन गेम्स और अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं में देश का प्रतिनिधित्व करें।