जम्मू-कश्मीर चुनाव में गरजे अमित शाह: ‘आतंकवाद को जड़ से मिटाएंगे, परिवारवादी ताकतों का अंत करेंगे’

 

जम्मू-कश्मीर में पांच साल बाद हो रहे चुनावों के बीच, गृह मंत्री अमित शाह ने सोमवार को किश्तवाड़ में चुनाव प्रचार के दौरान उमर अब्दुल्ला और कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने स्पष्ट किया कि बीजेपी का मिशन क्षेत्र से आतंकवाद को खत्म करना है, जबकि कुछ दल केवल अपने परिवारों की सत्ता बचाने में लगे हैं।

अमित शाह ने नेशनल कॉन्फ्रेंस और कांग्रेस पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि वे घाटी को फिर से आतंकवाद की आग में झोंकना चाहते हैं। उन्होंने 370 के मुद्दे पर कहा, “यह अब इतिहास बन चुका है, और इसे वापस लाने वाले सिर्फ सपने दिखा रहे हैं।” शाह ने दावा किया कि इस चुनाव में बीजेपी की जीत सुनिश्चित है और जम्मू-कश्मीर का भविष्य अब विकास के रास्ते पर है।

 
 
 
(Visited 1,179 times, 1 visits today)