केंद्र सरकार के कर्मचारियों को मिलेगा महंगाई भत्ते में बड़ा इज़ाफा: सितंबर में 3-4% की बढ़ोतरी की संभावना

 

 

नई दिल्ली: केंद्र सरकार के कर्मचारियों के लिए एक नई खुशखबरी आ रही है। यूनिफाइड पेंशन स्कीम (UPS) के बाद, इस महीने सरकार महंगाई भत्ते (डीए) में वृद्धि की घोषणा कर सकती है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, सितंबर 2024 के तीसरे हफ्ते में 3 से 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की संभावना है।

यह भी पढ़ें – उत्तराखंड में येलो अलर्ट: तेज बारिश से जनजीवन बेहाल, लैंडस्लाइड और जलभराव का खतरा

सूत्रों के मुताबिक, मोदी सरकार इस बढ़ोतरी की पुष्टि कर सकती है। मार्च 2024 में पिछली डीए बढ़ोतरी के दौरान, महंगाई भत्ता मूल वेतन का 50 प्रतिशत कर दिया गया था और महंगाई राहत (डीआर) में भी 4 प्रतिशत की बढ़ोतरी की गई थी। महंगाई भत्ता और महंगाई राहत साल में दो बार बढ़ाए जाते हैं—जनवरी और जुलाई में।

कर्मचारी संघों के अनुसार, आगामी बढ़ोतरी से कर्मचारियों को आर्थिक राहत मिलेगी, और यह बढ़ोतरी डीए और डीआर दोनों में प्रभावी होगी।

यह भी पढ़ें – बांग्लादेश की भारत से शेख हसीना की वापसी की मांग: राजनयिक पासपोर्ट रद्द, भारत पर प्रत्यर्पण का दबाव

(Visited 362 times, 1 visits today)