TMP : पौड़ी के दुगड्डा में मंगलवार को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने तीन दिवसीय शहीद मेले का भव्य शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने अमर शहीद चंद्रशेखर आजाद, स्व. बलदेव सिंह आर्य और स्व. भवानी सिंह रावत की प्रतिमाओं पर माल्यार्पण कर श्रद्धांजलि अर्पित की।
विकास योजनाओं की झड़ी
मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर क्षेत्र के विकास के लिए कई अहम घोषणाएं कीं—
1: बहुउद्देशीय भवन: नगरपालिका दुगड्डा क्षेत्र में आधुनिक भवन का निर्माण
2: रैन बसेरा: निराश्रितों के लिए स्थायी रैन बसेरा की स्थापना
3: स्वास्थ्य सेवा: प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का विकास और नामकरण स्व. मोहनलाल बौंठियाल के नाम पर
4: खेल सुविधाएं: दुगड्डा ब्लॉक में मिनी स्टेडियम की स्थापना
5: पर्यटन एवं धार्मिक विकास: मटियाली स्थित सिद्धबाबा मंदिर का सौंदर्यीकरण
6: सड़क और पुल निर्माण: फतेहपुर में सिलगाड नदी पर पुल निर्माण
शहीदों के बलिदान को किया याद
मुख्यमंत्री धामी ने कहा कि शहीदों की कुर्बानी से प्रेरणा लेते हुए राज्य सरकार उनके परिवारों के कल्याण के लिए कार्य कर रही है। उन्होंने ‘सैनिक धाम’ को उत्तराखंड का पांचवा धाम बताते हुए बताया कि स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों व सैनिकों के लिए विशेष योजनाएं चलाई जा रही हैं।
भू-कानून और वन संरक्षण पर बड़ा बयान
मुख्यमंत्री ने कहा कि सशक्त भू-कानून को विधानसभा में पूर्ण बहुमत से पारित किया गया है। वनाग्नि की समस्या से निपटने के लिए कड़े नियम बनाए जाएंगे, जिसमें आग लगाने वालों पर सख्त कार्रवाई होगी। उन्होंने वन्यजीव संघर्ष के समाधान के लिए केंद्र सरकार से चर्चा की बात भी कही।
सरकारी योजनाओं का लाभ पहुंचाया गया
शहीद मेले में स्वास्थ्य, कृषि, वन, बाल विकास, सहकारिता सहित कई विभागों के स्टॉल लगे, जहां लोगों को विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया।
इस मौके पर विधायक महंत दिलीप रावत, विधायक यमकेश्वर रेनू बिष्ट, कोटद्वार मेयर शैलेंद्र सिंह रावत, जिलाधिकारी डॉ. आशीष चौहान समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शहीदों की याद में आयोजित यह मेला उत्तराखंड की सांस्कृतिक विरासत और विकास को नई दिशा देने का प्रयास है।