हरियाणा के अमन ने जीता ओलिंपिक में ब्रॉन्ज मेडल:पेरिस में कुश्ती में पहला पदक;

देहरादून। पेरिस ओलिंपिक में कुश्ती के 57kg वेट कैटेगरी में भारत ने ब्रॉन्ज मेडल जीत लिया है। भारत का प्रतिनिधित्व कर रहे है। हरियाणा के 21 वर्षीय अमन सहरावत ने प्यूरुटो रिको के डरलिन तुई क्रूज को 13-5 से हरा दिया। अमन ने भारत को कुश्ती में पहला मेडल दिलाया है। अमन ने ब्रॉन्ज मेडल अपने दिवंगत माता-पिता को समर्पित किया है। पेरिस ओलंपिक में भारत अब तक 6 मेडल जीत चुका है। 

(Visited 1,311 times, 1 visits today)