देहरादून में गोकशी और प्रतिबंधित मांस बेचने वालों के खिलाफ इन दिनों पुलिस लगातार एक्शन मोड पर है। इसी क्रम में पुलिस ने आज देहरादून में प्रतिबंधित मांस के साथ 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। दरअसल रायपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत भगत सिंह कॉलोनी में अवैध तरीके से प्रतिबंधित मांस बेचने के मामले में पुलिस ने अलग-अलग जगह पर छापेमारी की कार्रवाई की। इस दौरान पुलिस ने 3 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जोकि बिना लाइसेंस पशु का वध कर उनका मांस बेच रहे थे। यही नहीं तलाशी के दौरान पुलिस ने आरोपियों के पास से चापड़, कुल्हाड़ी और मांस भी बरामद किया है। फिलहाल तीनों आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने गोवंश संरक्षण अधिनियम समेत अन्य अपराधों में कई मुकदमे दर्ज कर तीनों आरोपियों को जेल भेज दिया है।
यह भी पढ़ें – मध्य कमान के लेफ्टिनेंट जनरल एनएस राजा सुब्रमणियम ने किये बाबा केदार के दर्शन