उत्तराखंड के चार गांव बने ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम’, सीएम धामी ने पर्यटन और रोजगार को दी नई उड़ान

 

देहरादून: विश्व पर्यटन दिवस के मौके पर उत्तराखंड के जखोल, सूपी, हर्षिल और गुंजी गांवों को ‘सर्वश्रेष्ठ पर्यटन ग्राम’ पुरस्कार मिलने पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इसे प्रदेश के लिए बड़े सम्मान की बात बताया। उन्होंने कहा कि यह उपलब्धि राज्य की पर्यटन नीति की सफलता को दर्शाती है। मुख्यमंत्री ने होम स्टे योजना को एक महत्वपूर्ण कदम बताते हुए कहा कि इससे न सिर्फ पर्यटन को बल मिला है, बल्कि ग्रामीण क्षेत्रों में रोजगार के नए अवसर भी सृजित हो रहे हैं।

धामी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के उस विजन की याद दिलाई जिसमें उन्होंने 21वीं सदी के तीसरे दशक को “उत्तराखंड का दशक” बताया था। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार हर क्षेत्र में बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है, जिससे प्रदेश की बेरोजगारी दर 4.4% तक घट गई है और नीति आयोग की सतत विकास लक्ष्यों की रैंकिंग में उत्तराखंड शीर्ष स्थान पर है। साथ ही, राज्य में सख्त नकल विरोधी कानून लागू कर परीक्षा प्रक्रिया को पारदर्शी बनाया गया है, जिसके परिणामस्वरूप 17,000 से अधिक पदों पर भर्ती सफलतापूर्वक पूरी हुई है। मुख्यमंत्री ने समान नागरिक संहिता लागू करने की दिशा में भी तेजी से कार्य होने की बात कही।

(Visited 1,564 times, 1 visits today)