देहरादून: 16वें वित्त आयोग की टीम, आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में रविवार को देहरादून पहुंची। राज्य में वित्तीय आवश्यकताओं और संसाधनों के संतुलन को लेकर आयोग की यह यात्रा अहम मानी जा रही है। सोमवार को आयोग की टीम मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में सचिवालय में होने वाली उच्चस्तरीय बैठक में शामिल होगी, जिसमें राज्य सरकार अपना वित्तीय प्रस्ताव पेश करेगी।
देहरादून आगमन पर आयोग की टीम का पारंपरिक ढोल-दमाऊ की थाप और गाढ़वाली अंदाज़ में भव्य स्वागत किया गया। टीम ओल्ड मसूरी रोड स्थित होटल हयात रीजेंसी में ठहरी है, जहां विभिन्न बैठकों का आयोजन भी किया जाएगा।
आयोग की टीम में कौन-कौन?
इस दल में आयोग अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया के साथ-साथ सदस्य एनी जॉर्ज मैथ्यू, मनोज पांडा, सौम्या कांति घोष, सचिव ऋत्विक पांडे, संयुक्त सचिव केके मिश्रा, और संयुक्त निदेशक पी. अमरूथावर्षिनी शामिल हैं।
राज्य सरकार से लेकर पंचायत प्रतिनिधियों तक संवाद
सोमवार को आयोग की टीम पहले सचिवालय में राज्य सरकार के अधिकारियों से वित्तीय जरूरतों, विकास परियोजनाओं और संसाधन आवंटन जैसे अहम मुद्दों पर चर्चा करेगी। इसके बाद आयोग नगर निकायों, त्रिस्तरीय पंचायतों के प्रतिनिधियों और विभिन्न राजनैतिक दलों से भी बैठक कर जमीनी हकीकत जानेगी।
यह संवाद प्रक्रिया राज्य की वित्तीय स्थिति को राष्ट्रीय स्तर पर समझने और राज्य को अधिक संसाधन दिलाने में सहायक होगी।
कैबिनेट मंत्री ने किया स्वागत
आयोग की टीम के जॉलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल ने भी उनका गर्मजोशी से स्वागत किया।
नज़रें इस बात पर टिकीं
राज्य सरकार की ओर से यह एक महत्वपूर्ण अवसर माना जा रहा है, जिसमें उत्तराखंड अपनी वित्तीय चुनौतियों, पर्वतीय विशेषताओं और विकास की प्राथमिकताओं को आयोग के सामने प्रभावी ढंग से रखने की कोशिश करेगा।
16वें वित्त आयोग की यह यात्रा उत्तराखंड के लिए राजकोषीय संभावनाओं के नए द्वार खोल सकती है। अब यह देखना दिलचस्प होगा कि राज्य की मांगों और वास्तविकताओं को लेकर आयोग क्या रुख अपनाता है और इससे पहाड़ी राज्य को कितना लाभ मिल पाता है।