एथलीटिका-2024 का समापन: MBBS 2020 ने जीते हर मैदान, सर्वेश-धृति बने ‘एथलीट ऑफ द ईयर’

 

 

 

देहरादून:  श्री गुरु राम राय इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज (एसजीआरआर आईएमएण्डएचएस) की वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता, एथलीटिका-2024 का मंगलवार को भव्य समापन हुआ। दो दिवसीय इस प्रतियोगिता के अंतिम दिन एमबीबीएस 2020 बैच ने ओवरऑल चैंपियनशिप का खिताब जीतकर अपनी जबरदस्त खेल क्षमता का प्रदर्शन किया। इस दौरान विजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी, पुरस्कार, और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।

बालक वर्ग में आयुष उनियाल (एमबीबीएस 2020) को ओवरऑल एथलीट ऑफ द ईयर का सम्मान मिला, जबकि बालिका वर्ग में धृति देउपा (एमबीबीएस 2020) ने यह प्रतिष्ठित खिताब जीता।

रोमांचक फाइनल मुकाबले:

क्रिकेट मुकाबलों में एमबीबीएस 2020 बैच ने अपना दबदबा बनाए रखा। बालिका क्रिकेट का फाइनल एमबीबीएस 2020 और एमबीबीएस 2022 के बीच हुआ, जिसमें एमबीबीएस 2020 ने जीत दर्ज की। यक्षा शेखावत को वूमैन ऑफ द मैच चुना गया।

बालक वर्ग के क्रिकेट फाइनल में एमबीबीएस 2020 और एमबीबीएस 2021 आमने-सामने हुए। एमबीबीएस 2021 ने 12 ओवरों में 82 रन बनाए। जवाब में, एमबीबीएस 2020 के सलामी बल्लेबाज सर्वेश नौटियाल ने 22 गेंदों में 51 रन बनाकर धमाकेदार पारी खेली और टीम को बिना विकेट खोए जीत दिलाई। आयुष ने 33 रनों का सहयोग किया। सर्वेश नौटियाल को उनके शानदार प्रदर्शन के लिए मैन ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

फुटबॉल फाइनल में एमबीबीएस 2020 ने एमबीबीएस 2023 को 2-0 से हराकर खिताब अपने नाम किया। देव और अनस के गोल्स ने जीत में निर्णायक भूमिका निभाई।

बास्केटबॉल के फाइनल में भी एमबीबीएस 2020 की टीम विजेता रही, जिससे उनकी ओवरऑल चैंपियनशिप सुनिश्चित हो गई।

समापन समारोह के मुख्य अतिथि डॉ. अजय कुमार खंडूड़ी (कुलसचिव, श्री गुरु राम राय विश्वविद्यालय), विशिष्ट अतिथि डॉ. अशोक नायक (प्राचार्य, एसजीआरआर आईएमएण्डएचएस), और डॉ. संजय साधू (चेयरपर्सन, एथलीटिका-2024) ने संयुक्त रूप से कार्यक्रम का उद्घाटन किया और विजेताओं को सम्मानित किया।

एथलीटिका-2024 ने न केवल खिलाड़ियों की प्रतिभा को सामने लाया, बल्कि एमबीबीएस 2020 बैच की खेलकूद में अद्वितीय क्षमता को भी साबित किया, जो पूरे टूर्नामेंट में शीर्ष पर बना रहा।

 
(Visited 2,099 times, 174 visits today)