राजभवन में सजी उत्तराखंड की सांस्कृतिक शाम: वित्त आयोग के स्वागत में लोक परंपराओं की रंगारंग प्रस्तुति

 

 

 

देहरादून: उत्तराखंड भ्रमण पर आए 16वें वित्त आयोग के अध्यक्ष डॉ. अरविंद पनगढ़िया के नेतृत्व में आयोग के प्रतिनिधिमंडल ने सोमवार को राजभवन में राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल गुरमीत सिंह (से नि) से शिष्टाचार भेंट की। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी उपस्थित रहे।

तीन दिवसीय उत्तराखंड दौरे पर आए आयोग के स्वागत में राजभवन में राजकीय भोज का आयोजन किया गया, जहां उत्तराखंड की लोक संस्कृति, कला और परंपराओं की जीवंत झलक देखने को मिली।

लोक कला और अतिथ्य का अनोखा संगम

राजकीय भोज के उपरांत आयोजित सांस्कृतिक संध्या में उत्तराखंड के लोक कलाकारों ने राज्य की समृद्ध सांस्कृतिक विरासत को मंच पर सजीव कर दिया। रंग-बिरंगे परिधानों में सजे कलाकारों ने जौनसारी, गढ़वाली और कुमाऊंनी लोक नृत्यों की आकर्षक प्रस्तुतियाँ दीं, जिसने अतिथियों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस आयोजन ने राज्य की लोक पहचान को राष्ट्रीय मंच पर प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया।

उपस्थिति रही भव्य

इस भव्य आयोजन में राज्य की प्रथम महिला गुरमीत कौर, मुख्य सचिव आनन्द बर्द्धन सहित कई वरिष्ठ अधिकारी, जनप्रतिनिधि और विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। राजभवन में आयोजित यह सांस्कृतिक संध्या उत्तराखंड की ‘अतिथि देवो भव’ की परंपरा का सुंदर उदाहरण बनी। 16वें वित्त आयोग के प्रतिनिधियों के समक्ष प्रस्तुत इस सांस्कृतिक समागम ने न केवल राज्य के सांस्कृतिक वैभव को उजागर किया, बल्कि एक भावनात्मक जुड़ाव भी स्थापित किया जो भविष्य में राज्य की विकास आवश्यकताओं की बेहतर समझ और सहयोग की दिशा में सहायक हो सकता है।

 
 
(Visited 1 times, 1 visits today)