मकर संक्रांति पर चकराता की बर्फीली वादियों में सैलानियों का सैलाब, बर्फ के गोलों से खेल और ठंड का जादू!

photo -jagran

 

 

 

TMP: जौनसार-बावर के चकराता क्षेत्र की ऊंची चोटियों पर हाल ही में हुई बर्फबारी ने मकर संक्रांति के मौके पर सैलानियों का दिल जीत लिया। मंगलवार को बड़ी संख्या में पर्यटक यहां बर्फ से ढके पहाड़ों के दीदार के लिए पहुंचे। लोखंडी क्षेत्र में पर्यटकों की चहल-पहल ने रौनक बढ़ा दी। सैलानियों ने न केवल बर्फ के बीच खेलकूद का आनंद लिया, बल्कि खूबसूरत नजारों को कैमरे में कैद कर इन यादगार पलों को हमेशा के लिए संजो लिया।

सीजन का चौथा हिमपात बना आकर्षण का केंद्र
रविवार को हुए सीजन के चौथे हिमपात ने चकराता की वादियों को सफेद चादर से ढक दिया। लोखंडी और आसपास की ऊंची चोटियों पर तीन से चार इंच तक बर्फबारी हुई, जिससे पूरा क्षेत्र शीतलहर की चपेट में आ गया। ठंडी हवाओं ने निचले इलाकों में ठिठुरन और बढ़ा दी, लेकिन सर्दी का यह रोमांच पर्यटकों के लिए किसी तोहफे से कम नहीं था।

हाईवे पर बढ़ा खतरा, लेकिन किसानों के खिले चेहरे
हालांकि, बर्फबारी के बाद मसूरी-चकराता-त्यूणी हाईवे पर लोखंडी से कनासर के बीच सड़क पर जमी बर्फ और पाले ने वाहनों के फिसलने का खतरा बढ़ा दिया। चालकों को बेहद सावधानी से अपने वाहन चलाने पड़ रहे हैं। दूसरी ओर, बर्फबारी ने किसानों और बागवानों के चेहरे पर मुस्कान ला दी है। उनका कहना है कि इस हिमपात से फसलों और बागवानी को काफी फायदा मिलेगा।

धूप और ठिठुरन का अनोखा मेल
देहरादून में पिछले दो दिनों से खिली चटख धूप ने दिन में ठंड से राहत जरूर दी है, लेकिन सुबह और शाम की ठिठुरन ने सर्दी का एहसास बरकरार रखा है। दून का अधिकतम तापमान 24 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया, जो सामान्य से पांच डिग्री अधिक है। मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में हल्की बारिश और ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी के आसार हैं।

कोहरे ने बढ़ाई मैदानी क्षेत्रों की मुश्किलें
जहां पहाड़ों पर बर्फबारी ने सैलानियों का दिल जीता, वहीं मैदानी क्षेत्रों में सुबह छाए कोहरे और रात के पाले ने लोगों की दुश्वारियां बढ़ा दी हैं।

मौसम विभाग की भविष्यवाणी
मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह ने बताया कि बुधवार और गुरुवार को प्रदेश के ज्यादातर क्षेत्रों में आंशिक बादल छाए रहेंगे। 2500 से 3000 मीटर की ऊंचाई तक हल्की बर्फबारी और निचले इलाकों में हल्की बारिश के आसार हैं, जिससे तापमान में गिरावट हो सकती है।

चकराता की बर्फीली वादियां हर साल की तरह इस बार भी पर्यटकों के लिए आकर्षण का केंद्र बनी हुई हैं। अगर आप भी ठंड के रोमांच और बर्फीली पहाड़ियों का आनंद लेना चाहते हैं, तो चकराता आपके लिए परफेक्ट डेस्टिनेशन हो सकता है।

 
 
(Visited 497 times, 1 visits today)