टिहरी झील बनी वाटर स्पोर्ट्स का हब: CM धामी ने किया 38वें राष्ट्रीय खेलों की कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता का शुभारंभ

 

 

 

 

TMP: टिहरी झील के शांत जल में रोमांच और प्रतिस्पर्धा का नया अध्याय जुड़ गया है। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को 38वें राष्ट्रीय खेलों के अंतर्गत आयोजित कयाकिंग-कैनोइंग प्रतियोगिता का भव्य शुभारंभ किया। इस दौरान उन्होंने प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया और 1000 मीटर हीट कयाकिंग में पदक विजेताओं को सम्मानित किया।

उत्तराखंड बना खेलभूमि, राष्ट्रीय खेलों में ऐतिहासिक छलांग

मुख्यमंत्री ने कहा कि उत्तराखंड अब देवभूमि और वीरभूमि के साथ खेलभूमि के रूप में उभर रहा है। इस बार राज्य ने राष्ट्रीय खेलों की भव्य मेजबानी की है, जिसमें 11 अलग-अलग स्थानों पर विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया। जहां 37वें राष्ट्रीय खेलों में उत्तराखंड 25वें स्थान पर था, वहीं इस बार 7वें स्थान पर पहुंचकर ऐतिहासिक उपलब्धि दर्ज की गई है।

टिहरी झील: पर्यटन से लेकर साहसिक खेलों का केंद्र

मुख्यमंत्री ने टिहरी झील को साहसिक खेलों और पर्यटन के लिए उपयुक्त बताते हुए कहा कि यह जल्द ही वाटर स्पोर्ट्स का बड़ा केंद्र बनेगा। उन्होंने कहा कि यहां राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताएं होती रहेंगी, जिससे पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय युवाओं के लिए रोजगार के नए अवसर सृजित होंगे।

टिहरी बना शीतकालीन पर्यटन का नया डेस्टिनेशन

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी ने ‘डेस्टिनेशन टिहरी कैलेंडर 2025’ भी लॉन्च किया, जो टिहरी को शीतकालीन पर्यटन स्थल के रूप में स्थापित करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है। यह कैलेंडर उत्तराखंड पर्यटन और टाइम्स ऑफ इंडिया के सहयोग से टिहरी गढ़वाल जिला प्रशासन द्वारा तैयार किया गया है।

प्रतियोगिता में 16 राज्यों के 160 खिलाड़ी ले रहे हिस्सा

तीन दिवसीय इस प्रतियोगिता में 16 राज्यों के 160 खिलाड़ी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन कर रहे हैं। इनमें 80 पुरुष और 80 महिला खिलाड़ी शामिल हैं। उत्तराखंड के प्रभात कुमार ने स्वर्ण पदक जीतकर राज्य का नाम रोशन किया, जबकि एसएससीबी ने रजत और दिल्ली ने कांस्य पदक अपने नाम किया।

उत्तराखंड को ड्रग्स फ्री बनाने का संकल्प

सीएम धामी ने कहा कि उत्तराखंड हर क्षेत्र में आगे बढ़ रहा है और प्रदेश को ड्रग्स फ्री बनाने का संकल्प लिया गया है। उन्होंने सभी खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों को उत्तराखंड के पर्यटन स्थलों का भ्रमण करने के लिए आमंत्रित किया और कहा कि यहां की प्राकृतिक सुंदरता और आध्यात्मिक माहौल तन-मन को नई ऊर्जा से भर देगा।

गंगा की निर्मलता बनाए रखने का आह्वान

इस दौरान टिहरी विधायक किशोर उपाध्याय ने मुख्यमंत्री का स्वागत किया और 38वें राष्ट्रीय खेलों के सफल आयोजन के लिए उन्हें बधाई दी। उन्होंने गंगा की निर्मलता बनाए रखने और उसकी अविरल धारा को संरक्षित करने की आवश्यकता पर जोर दिया।

(Visited 462 times, 1 visits today)