नेशनल गेम्स 2024: देहरादून में टेनिस का महासंग्राम, तमिलनाडु, सर्विसेज और गुजरात के चमके सितारे

 

 

 

 

TMP: देहरादून के परेड ग्राउंड स्थित टेनिस कोर्ट में 38वें राष्ट्रीय खेलों की लॉन टेनिस स्पर्धा के अंतिम दिन रोमांच अपने चरम पर पहुंच गया। फाइनल मुकाबलों में तमिलनाडु, सर्विसेज और गुजरात के खिलाड़ियों ने बाजी मारी और अपने-अपने वर्ग में स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया

मिश्रित युगल: तमिलनाडु की जोड़ी ने दिखाया दबदबा

तमिलनाडु के लोहित अक्ष बद्रीनाथ और लक्ष्मी प्रभा अरुण कुमार की जोड़ी ने कर्नाटक के निक्की के पूनाचा और सोहा सादिक को 6-4, 6-1 से हराकर शानदार जीत दर्ज की। इस जीत के साथ तमिलनाडु ने टेनिस स्पर्धा में अपना जलवा कायम रखा।



कांस्य पदक: हरियाणा के सुनील कुमार – अदिति रावत और पश्चिम बंगाल के नितिन कुमार सिन्हा – युबरानी बनर्जी

 पुरुष एकल: सर्विसेज के इशक इकबाल की जबरदस्त वापसी

पुरुष एकल मुकाबले में सर्विसेज के इशक इकबाल और गुजरात के देव वी जाविया के बीच बेहद संघर्षपूर्ण मैच हुआ। पहला सेट गंवाने के बाद इशक ने दमदार वापसी कर 3-6, 6-4, 7-6(5) से मुकाबला जीतकर स्वर्ण पदक अपने नाम किया।

रजत पदक: गुजरात के देव वी जाविया

कांस्य पदक: तमिलनाडु के मनीष सुरेश कुमार और कर्नाटक के प्रज्वल देव

महिला एकल: वैदेही चौधरी ने गुजरात को दिलाया गोल्ड

महिला एकल फाइनल में गुजरात की वैदेही चौधरी ने महाराष्ट्र की वैष्णवी अडकर को 6-4, 6-4 से हराकर स्वर्ण पदक जीत लिया।

रजत पदक: महाराष्ट्र की वैष्णवी अडकर

कांस्य पदक: महाराष्ट्र की आकांक्षा नित्तुरे और कर्नाटक की अमोदिनी नाइक

देहरादून में टेनिस का रोमांच चरम पर

इस प्रतिष्ठित स्पर्धा में देशभर से आए प्रतिभाशाली टेनिस खिलाड़ियों ने शानदार खेल का प्रदर्शन किया और दर्शकों को रोमांचित कर दिया। 38वें राष्ट्रीय खेलों की लॉन टेनिस स्पर्धा का समापन शानदार मुकाबलों और नई प्रतिभाओं के उदय के साथ हुआ। 

(Visited 831 times, 1 visits today)